गाजीपुर, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राहत बचाव के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
Chief Minister ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं.
Chief Minister ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. सीएम योगी ने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वेनम और एंटी रेबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने तथा बाढ़ पीड़ितों को तुरंत सहायता पहुंचाने पर जोर दिया.
ज्ञात हो गाजीपुर इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. कई इलाकों में बाढ़ आने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई संपर्क मार्गों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. गहमर बाईपास के इलाके में पानी भर जाने के कारण संपर्क मार्ग बाधित है. नाव लोगों का सहारा बनी है.
इसी तरह जमानियां तहसील में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. आज सुबह से जलस्तर स्थिर होने के बाद लोगों को आने वाले दिनों में पानी घटने की उम्मीद है.
–
विकेटी/एएस
You may also like
ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल`
परम सुंदरी: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की शानदार कमाई
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…`
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`