New Delhi, 2 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू ने Thursday को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी उन्हें नमन किया.
President द्रौपदी मुर्मू ने Thursday सुबह राजघाट पर सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेते हुए महात्मा गांधी को उनकी 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही, उन्होंने विजय घाट पर पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. President भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर फोटो भी शेयर की गई.
President कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “President द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और New Delhi के राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुईं.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “President द्रौपदी मुर्मू ने New Delhi के विजय घाट पर India के पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.”
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है. सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह जैसे सर्वोच्च मूल्यों से सम्पूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान सूत्रधार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत रहेंगे. आज जब उनके सिद्धांतों को चुनौतियां मिल रही हैं, तब हम बापू की शिक्षाओं और मार्गदर्शन पर चलते हुए उनका सामना कर रहे हैं. गांधी जयंती के इस अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “1965 में इलाहाबाद में एक गांव की सभा में लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि ‘आजादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है, जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नहीं हुई. हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही हैं. नए बांध, नई नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं.’ आज हमारे आदर्श, पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हम उनके देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं.”
खड़गे ने आगे कहा, “उन्होंने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गांधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक- हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले India के पूर्व Prime Minister, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें सादर नमन. उनकी सादगी, विनम्रता और देशवासियों के अधिकारों के लिए उनका अटूट संकल्प हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा.”
–
एफएम/
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव