Mumbai , 2 अक्टूबर . Bollywood Actress आलिया भट्ट और वरुण धवन हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में दिखाई दिए. इसमें दोनों होस्ट ने आलिया भट्ट को पेरेंटिंग टिप्स शेयर कीं.
आलिया भट्ट तीन साल की बच्ची राहा कपूर की मां हैं. दूसरी तरफ, ट्विंकल और काजोल ने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है. जब दोनों आलिया से मिलीं, तो उनसे अपना-अपना अनुभव शेयर करती दिखाई दीं.
शो की होस्ट ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट से कहा कि उन्हें अपनी बेटी को कभी भी एक आदर्श बचपन देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे ढेर सारा प्यार देना चाहिए.
ट्विंकल ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को चाहे कितना भी आदर्श बचपन देने की कोशिश करें, बच्चे एक दिन थेरेपी के लिए जाएंगे और अपनी सारी परेशानियों के लिए अपने माता-पिता को दोषी ठहराएंगे.
शो की दूसरी होस्ट और Actress काजोल ने आलिया भट्ट से कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि वह अपने बच्चे की बात सुनें, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो.
इससे पहले इस शो के एक वीडियो में आलिया भट्ट ने वरुण धवन को मार्केटिंग गुरु कहा था. इसका वीडियो social media पर वायरल हुआ था.
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ एक मजेदार और बेहद रोचक शो है. इसमें सेलेब्स फिल्मी दुनिया और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके दो एपिसोड अब तक रिलीज हो चुके हैं. पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान दिखाई दिए, और दूसरे एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने होस्ट के सवालों का सामना किया.
शो की गेस्ट लिस्ट में अक्षय कुमार, करण जौहर, कृति सेनन, मनोहर कौशल, गोविंदा और कई बड़े Bollywood सितारे शामिल हैं. हर Thursday को इसका एक नया एपिसोड रिलीज किया जाता है. दर्शक इस शो को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
AFG vs BAN: इमोन-तंजीद की धमाकेदार फिफ्टी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Papankusha Ekadashi 2025: जान ले पूजा विधि और क्या हैं इस व्रत का महत्व, मिलता हैं बड़ा लाभ
Hair Care Tips- सफेद बालों को करना हैं काले, तो नारियल तेल में मिला ले ये दो चीज, फिर देखिए कमाल
Dark Circles Treatment- क्या आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल ने खूबसूरती कर दी हैं खराब, जानिए हटाने का बेस्ट तरीका
संजय राउत का बीजेपी पर तीखा हमला, रावणों की संख्या बढ़ने का आरोप