jaipur, 31 अक्टूबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने jaipur के सीGST (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) के सहायक आयुक्त पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला दर्ज किया है.
Tuesday को दर्ज First Information Report में आरोपी पर अगस्त 2018 से अगस्त 2025 तक jaipur और Ahmedabad में पोस्टिंग के दौरान करीब 2.54 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यह राशि उनके ज्ञात आय स्रोतों से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है, जिसका कोई संतोषजनक हिसाब नहीं दिया जा सका.
सीबीआई का दावा है कि आरोपी ने खुद और परिवार के नाम पर फर्मों, एलएलपी व कंपनियों का इस्तेमाल कर काला धन सफेद किया. तलाशी अभियान में jaipur, अंकलेश्वर और Ahmedabad के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें करीब 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए.
Rajasthan के अलग-अलग इलाकों में कई अचल संपत्तियां मिलीं, जिनमें लग्जरी फ्लैट और प्लॉट शामिल हैं. परिवार के पास पोर्श और जीप कंपास जैसी हाई-एंड गाड़ियां भी जब्त की गईं. दो बैंक लॉकर भी सील किए गए, जिनकी जांच जारी है. सीबीआई सूत्रों ने बताया, “आरोपी ने टैक्स मामलों में रिश्वत लेकर संपत्ति बनाई. फर्मों के जरिए पैसे का लेन-देन हुआ.”
आरोपी की पोस्टिंग के दौरान कई व्यापारियों ने शिकायत की थी कि फाइल क्लियर करने के बदले मोटी रकम मांगी जाती थी. एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “GST रिफंड में देरी कर रिश्वत ली जाती थी. अब सीबीआई की कार्रवाई से राहत मिलेगी.”
सीबीआई ने दस्तावेजों में पाया कि परिवार के नाम पर दर्ज फर्मों का कोई वास्तविक कारोबार नहीं था, बल्कि सिर्फ पेपर पर यह दर्ज था. 2017 में GST लागू होने के बाद से कई अधिकारी रडार पर हैं. सीबीआई के एंटी-करप्शन ब्रांच ने पिछले साल भी Ahmedabad में एक डिप्टी कमिश्नर को 1.8 करोड़ डीए में पकड़ा था.
—
एससीएच
You may also like
 - गंदी हरकतों से तंग ताई ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट
 - बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश




