नोएडा, 3 अक्टूबर . नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंगेल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किराए के मकान में सिलेंडर में अचानक गैस लीकेज होने से आग लग गई.
इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पिलर नंबर 128 के सामने वाली गली में हरिमोहन व्यास (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. सुबह के समय घर में गैस सिलेंडर से अचानक लीकेज होने लगा. बताया जा रहा है कि किसी ने चिंगारी लगाई जिसके बाद सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. घर में मौजूद परिवार के सभी पांच सदस्य इसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय Police व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया. फायर विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, Police ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाकर हालात पर नियंत्रण बनाया. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही मकान से धुआं निकलने लगा और मदद के लिए चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए कोई पास नहीं जा सका. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया.
थाना फेज-2 Police ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं. Police का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. साथ ही गैस एजेंसी को भी मामले की जानकारी दी जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें. फिलहाल Police ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
नोएडा Police ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन अवश्य करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे
घर बैठे मीशो से कमाई का राज, बिना पैसे लगाए शुरू करें बिजनेस, 35 हज़ार कमाएं!
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने कुनिका को लताड़ा, अमल मलिक उठ खड़े हुए, मृदुल तिवारी फफककर रोए तो परवरिश पर बोले
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल` गई दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
इन दिनों कौन है हेल्थ का सबसे बड़ा दुश्मन, कार्डियक अरेस्ट या डायबिटीज, डॉक्टर ने किया खुलासा