हरिद्वार, 25 सितंबर . यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. इसके अलावा, टिहरी के अगरोड़ा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी पेपर हल कर भेजने में संलिप्त पाए जाने के कारण निलंबित किया गया.
वहीं बहादुरपुर जट स्थित एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी में तैनात एक दारोगा और एक constable को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी एसआई रोहित कुमार और constable ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित किया और मामले की जांच सीओ रुड़की को सौंपी है.
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने का मामला 21 सितंबर को हरिद्वार के आदर्श बाल इंटर कॉलेज से सामने आया था. इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया गया है. Police के अनुसार, खालिद ने हरिद्वार के बहादुरपुर जट गांव में स्थित परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की फोटो लेकर अपनी बहन साबिया को भेजी. साबिया ने इन प्रश्नों को टिहरी की एक सहायक प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाया, जिन्होंने इन उत्तरों को हल कर अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराए.
हालांकि, सुमन को कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ. उन्होंने इन स्क्रीनशॉट्स की जानकारी एक अन्य व्यक्ति से साझा की. उस व्यक्ति ने इसे सीधे Police या किसी सक्षम अधिकारी को नहीं दिया, बल्कि social media पर अपलोड कर दिया. इसके चलते प्रश्नपत्र तेजी से फैल गया.
राज्य Government ने इस यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) गठित किया है. एसआईटी मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि परीक्षा प्रक्रिया में शामिल सभी दोषियों और लापरवाह कर्मचारियों की पहचान की जा सके.
वहीं, Chief Minister पुष्कर सिंह धामी भी यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मामले में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
मुख्यमंत्री ने संघ प्रचारक राधेश्याम के निधन पर जताया शोक
के. अन्नामलाई ने करूर भगदड़ की सीबीआई जांच करने की मांग की
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: रोमांचक स्थिति में मैच, तिलक वर्मा ने जड़ी फिफ्टी
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की रोटेशन पॉलिसी पर बोले पार्थिव पटेल, कहा- 'लोग अब भी इस पर चर्चा…'
मंदिर में लगे मेले में झूले का कुंदा अचानक टूटा