Next Story
Newszop

अदा शर्मा ने शेयर की अपनी सीक्रेट डाइट, ऐसे बरकरार रखती हैं अपनी ग्लोइंग स्किन

Send Push

Mumbai , 11 सितंबर . अभिनेत्री अदा शर्मा को उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए भी लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो में अपनी चमकदार त्वचा का राज लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि वह अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए क्या खाती हैं.

इस वीडियो क्लिप को अदा शर्मा ने शेयर करते हुए लिखा, “मेरा स्किनकेयर फॉर्मूला कौन ट्राई करेगा?”

इस वीडियो में वो गाजर से बनी एक खास रेसिपी लोगों के साथ शेयर करती दिख रही हैं. इसे वो अपने हाथों से बनाती दिखाई दे रही हैं. खास बात है कि यह व्यंजन उन्हें social media पर रील्स देखते हुए मिला था.

वीडियो में अदा शर्मा कहती हैं, “मैंने इंस्टाग्राम रील्स पर यह हेल्दी रेसिपी देखी. इसके लिए आपको ढेर सारी गाजर चाहिए. गाजर अच्छे से धोने के बाद उसे छील लें. फिर उसके एकदम पतले-पतले टुकड़े बना लें. इसमें थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर आपके पास इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने के लिए 6 घंटे हैं, तो इसके लिए 10 मिनट काफी हैं.”

इसके बाद वो रेसिपी भी बताती हैं. अदा कहती हैं, “एक चम्मच शहद, सरसों का तेल, नमक और थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और एक नींबू. उसके ऊपर तिल डालें और इसे मिलाकर खाएं. इसे खाने के बाद आप मजबूत हो जाएंगे. आपकी त्वचा चमक उठेगी. सबके साथ शेयर करना न भूलें.”

कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने गृह राज्य केरल में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं. यहां पर वो ओणम का त्योहार मनाने गई थीं. इस यात्रा के दौरान वो अपनी सभी मौसियों के यहां एक-एक दिन ठहरी थीं. अभिनेत्री ने उस दौरान रंगोली बनाना भी सीखा और बदले में उन्हें एआई की मदद से तस्वीरों में रंग भरना सिखाया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में दो हॉरर हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी. इनमें से एक में अदा शर्मा एक ‘सुपरहीरो’ की भूमिका निभाएंगी. वहीं, दूसरी दक्षिण भारतीय फिल्म है. इसमें वो एक ‘देवी’ का किरदार निभाएंगी. इसके अलावा, वह अपने सुपरहिट सीरीज ‘रीता सान्याल’ के सीजन दो में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

जेपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now