गुरुग्राम, 12 अक्टूबर . गुरुग्राम Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. Police ने Saturday देर रात मेदावस इलाके में एक सनसनीखेज मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Police के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 के Governmentी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Police ने इनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक और घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए हैं. इनमें सात खाली कारतूस बदमाशों की ओर से और चार Police की जवाबी कार्रवाई के दौरान फायर किए गए.
Police को 11 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि दो कुख्यात अपराधी, जो पंजाब में हत्या के मामलों में वांछित हैं, गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर गुरुग्राम Police ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया. रात करीब 11 बजे मेदावस में दोनों बदमाश बाइक पर आते दिखे. Police ने उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया, लेकिन बदमाशों ने उल्टा Police पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलीबारी की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए.
गुरुग्राम Police के पीआरओ संदीप ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय सुमित शर्मा और 19 वर्षीय सुखमनजीत, दोनों निवासी अमृतसर, के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुमित शर्मा अगस्त 2025 में अमृतसर में हुई एक हत्या के मामले में वांछित है, जबकि सुखमनजीत 2022 में महतो गांव, अमृतसर में हुई हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित है. सुमित पर पंजाब में हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल छह मामले दर्ज हैं, वहीं सुखमनजीत पर एक हत्या का मामला दर्ज है.
Police अब आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये बदमाश किस गैंग से जुड़े थे और गुरुग्राम में उनकी योजना क्या थी.
–
एससीएच
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान