New Delhi, 11 सितंबर . सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटीज के प्रमुख ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखा. इस पत्र में अधिकारी ने राहुल गांधी पर प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि वीआईपी को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से खास बातचीत में कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा मिलने पर एजेंसी को पूरी तरह से सपोर्ट करना चाहिए. यदि कभी कोई गड़बड़ी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों की होगी. वहीं, नियमों की जानकारी देना और सुरक्षा बनाए रखना उनकी ड्यूटी है. लेकिन साथ ही, वीआईपी को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐसी कोई घटना न हो जिसका सामना उन्हें खुद करना पड़े.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर व्यक्ति जिसे वीआईपी प्रोटेक्शन मिला है, उसे जिम्मेदार होना चाहिए. अगर पत्र लिखा गया है तो मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी उसका जवाब देगी. आने वाले दिनों में इस प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, ताकि एजेंसियां अपना काम सही ढंग से कर सकें.
रोहन गुप्ता ने कहा, “जो व्यक्ति वीवीआईपी प्रोटेक्टिव होता है, उसकी विशेष जिम्मेदारी होती है कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करे. यदि वह व्यक्तिगत दौरे पर भी जाए, तब भी नियमों के अनुसार कम से कम 15 दिन पहले सूचना देना आवश्यक है. जितनी जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों की है, उतनी ही जिम्मेदारी वीवीआईपी प्रोटेक्टिव की भी है कि वह नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करे. तभी सुरक्षा व्यवस्था को सही ढंग से बनाए रखा जा सकता है.”
उन्होंने ‘राहुल गांधी के जानबूझकर ऐसा करने के सवाल’ पर कहा कि इस पर कोई टिप्पणी करना अलग बात है, लेकिन मूल जिम्मेदारी यही है कि यदि कोई वीआईपी प्रोटेक्टेड है, तो उसे नियमों का पालन पूरी जिम्मेदारी से करना चाहिए.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
जोधपुर-पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से
श्रीरामपुर में भाजपा का संगठन चुस्त-दुरुस्त करने पहुंचे सांसद मनोज तिग्गा
Alexa के जरिए UPI पेमेंट और बिलिंग, क्या वॉइस कमांड सुरक्षित और भरोसेमंद है?
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पछाड़कर बनाया WTC में बड़ा रिकॉर्ड
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया