Lucknow, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Lucknow में Sunday देर रात नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई, जिसमें मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया.
बक्शी का तालाब (बीकेटी) अग्निशमन केंद्र के कंट्रोल रूम के एमडीटी पर सूचना प्राप्त हुई कि नहर रोड, तिवारी चौराहे के पास तेजी से धुआं उठ रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी, Lucknow के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी, दो फायर टैंकरों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
घटना स्थल पर पहुंचने पर अग्निशमन दल ने पाया कि आग अंगद पुत्र नन्हेंलाल के स्वामित्व वाले अंगद ऑटो सर्विस सेंटर, तिवारी चौराहा, नहर रोड में लगी थी. दुकान में भीषण आग तेजी से फैल रही थी, जिसने मोटरसाइकिल, टायर, मोबिल ऑयल और मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अपनी चपेट में ले लिया था.
अग्निशमन दल ने होज पाइप का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के बाद अग्निशमन दल ने दुकान की जांच की और पाया कि मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था. हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली, जिसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है.
वहीं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है. आग बुझाने के बाद अग्निशमन दल ने दुकान मालिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सलाह दी.
स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिसके कारण आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोका गया. प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त
E20 पेट्रोल बना वाहन मालिकों की मुसीबत, इंश्योरेंस में आ रही ये समस्या, डबल हुई मेंटेनेंस कॉस्ट
दिवाली पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार का तोहफा
1990 से 2025 तक में इतनी बढ़ गई 1 किलो सोने की 'हैसियत', बिजनेसमैन की वायरल पोस्ट ने छेड़ दी बहस