पटना, 2 अगस्त . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Saturday को एसआईआर में 65 लाख लोगों के नाम काटे जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जो सूची सामने आई है उसमें कुछ भी नहीं बताया गया. इसे लेकर कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है.
उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग का यह अद्भुत कार्य है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 20 से 30 हजार नाम हटाए गए हैं, कुल लगभग 65 लाख, यानी करीब 8.5 फीसदी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं.
विधानसभा वार जो नाम हटाए गए हैं, उनमें यह कहीं नहीं बताया गया है कि इनमें कितने लोगों का निधन हुआ, कितने स्थायी रूप से स्थानांतरित हुए, और कितने लोगों के नाम दो स्थान पर हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक दलों को जो सूची उपलब्ध कराई गई है, उसमें उन्होंने बड़ी चालाकी से किसी भी मतदाता का पता, बूथ संख्या और ईपीआईसी नंबर नहीं दिया है, ताकि हम यह पता न लगा सकें कि किन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जिनका नाम काटा गया है, उन्हें नोटिस नहीं दी गई. चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको पहले ही निर्देशित कर दिया गया है कि किनका वोट काटना है और किन्हें जिताना है. चुनाव आयोग पूरी तरह एक राजनीतिक दल के कहने पर ऐसा कर रहा है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने यहां तक दावा कर दिया कि उनका वोटर लिस्ट से नाम गायब है, अब वे किस तरह से चुनाव लड़ पाएंगे? तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्होंने सवाल पूछा है कि अब मैं चुनाव कैसे लडूंगा? तेजस्वी ने दावा किया है कि उन्होंने एसआईआर के दौरान गणना प्रपत्र भी भरा था; इसके बावजूद भी नाम काटा गया है. उन्होंने इसे गड़बड़ घोटाला बताया.
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि बूथवार सूची जारी की जानी चाहिए, जो कैटेगरी के साथ होनी चाहिए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर नाम काटे जाने की कौन सी तकनीक अपनाई गई है. उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार कमजोर नहीं है, सबका हिसाब होगा.
–
एमएनपी/केआर
The post तेजस्वी यादव ने एसआईआर पर उठाए सवाल, कहा ‘पारदर्शिता नहीं बरती गई’ appeared first on indias news.
You may also like
जयपुर में डॉक्टर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, लिफाफे में मिला धमकी वाला लेटर, लिखा था- 'ज्यादा होशियारी दिखाई तो बेटी…'
अब हर शहर में चलेगी महिंद्रा की ये कार, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी
शादी के मंडप में नई नवेलीˈ दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की दिलचस्प बातें कपिल शर्मा के शो में
ट्रेन के बाथरूम से आ रहीˈ थी “बस बस” की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश