रांची, 11 अक्टूबर . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने Saturday को कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की रियासतों को एकजुट कर जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह अद्वितीय है.
उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर देश भर में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य सरदार पटेल के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. रांची Lok Sabha क्षेत्र में भी इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे.
संजय सेठ ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति ने India को एक और अखंड बनाया. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में उनकी प्रेरणा से विकसित India 2047 और स्वदेशी के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि माई India पोर्टल और social media के माध्यम से चित्रकला, वाद-विवाद, और रेल बनाओ प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को सरदार पटेल के योगदान से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा, 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली एकता यात्रा और 8-10 किलोमीटर की पदयात्रा हर संसदीय क्षेत्र और जिले में आयोजित होगी. रांची में दो महीने तक चलने वाले इन आयोजनों में स्कूलों और कॉलेजों में चित्रकला, वाद-विवाद, और अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. गांव से शहर तक पदयात्राएं, प्रबुद्धजनों के बीच विचार गोष्ठियां, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के विचारों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
इन कार्यक्रमों का लक्ष्य एक भारत-श्रेष्ठ India की भावना को मजबूत करना और समाज के हर वर्ग को जोड़ना है. यह अभियान सरदार पटेल के अखंड India के सपने को साकार करने का एक महायज्ञ है, जिसमें हर व्यक्ति को योगदान देना चाहिए.
इस अवसर पर संजय सेठ ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म हो गया है. हाल ही में एक सांसद और विधायक की जान लेने की कोशिश की गई, जो चिंताजनक है.”
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव