गयाजी, 7 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आएंगे. 22 अगस्त को उनका बिहार के गयाजी में कार्यक्रम है. बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने Thursday को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गयाजी वासियों के लिए यह अवसर गौरव का है और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरा मगध क्षेत्र तैयार है.
मंत्री प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 22 अगस्त को गयाजी में आगमन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे हमेशा ऐतिहासिक रहे हैं और उनके आगमन से राज्य को निरंतर विकास की सौगातें मिलती रही हैं.
प्रेम कुमार ने कहा कि भगवान विष्णु की धरती गया, भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया और मां मंगला गौरी की पावन धरती पर प्रधानमंत्री आएंगे, तो इससे लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए अपार खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्य के विकास की नदियां बहती हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बिक्रमगंज और सिवान में जनसभाएं कर चुके हैं, जहां भारी जनसमूह उमड़ा था. प्रेम कुमार ने विश्वास जताया कि 22 अगस्त को गयाजी में होने वाला कार्यक्रम सभी पूर्व रिकॉर्ड तोड़ देगा.
केंद्रीय नेतृत्व की कार्यशैली की तारीफ करते हुए प्रेम कुमार ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस प्रकार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, वह देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिसका लाभ राज्य को मिल रहा है.
इस दौरान, सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज और विकास योजनाओं में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता दी जा रही है.
–
डीसीएच/
The post गयाजी में 22 अगस्त को पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां, मंत्री प्रेम कुमार बोले- बनेगा नया रिकॉर्ड appeared first on indias news.
You may also like
संजू सैमसन या रविचंद्रन अश्विन कौन छोड़ रहा है अपनी टीम का साथ, कुट्टी स्टोरी में हो गया सब क्लियर!
दिल्ली में कल इन मार्गों पर रहेगी रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह एडवाइजरी
3 नई वंदे भारत ट्रेनें एक साथ, मोदी सरकार का ट्रैवल रिवोल्यूशन 10 अगस्त से शुरू, जानिए कौन सी रूट पर दौड़ेगी ये स्पीड किंग?
बिहार : पाटन पुलिस की कार्रवाई, खनन क्षेत्र में अपराध की साजिश रच रहे 6 बदमाश गिरफ्तार
उत्तराखंड: सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण