बरेली, 23 अगस्त . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि अगर संगीत सोम को आबादी बढ़ने की चिंता है तो केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है, वह जनसंख्या नीति लेकर आएं.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “संगीत सोम कह रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले पाकिस्तान बन जाएंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपको आबादी की इतनी चिंता क्यों है? अगर चिंता है तो हुकूमत आपकी है, जनसंख्या नीति लाएं और उससे आबादी को कंट्रोल करें, लेकिन मुसलमानों की बढ़ती हुई आबादी को दिखाकर हिंदुओं को डरा कर राजनीति न करें.”
उन्होंने आगे कहा, “लोगों को डराना-धमकाना और वोट बैंक की राजनीति करना बंद करें. औलाद होना या न होना, यह अल्लाह की नियामतों (आशीर्वाद) में से एक है. सोचिए उन मां-बाप के बारे में जिनके यहां कोई औलाद नहीं है. औलाद अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत है, इसका मजाक न उड़ाएं.”
मौलाना शहाबुद्दीन ने 1947 के विभाजन का हवाला देते हुए कहा, “1947 में जो गलती मुस्लिम नेताओं और अवाम ने की थी, वह अब दोबारा मुसलमान नहीं करेगा. आज का मुसलमान जागरुक और समझदार है. इसलिए दावे से कह रहा हूं कि भारत में से अब न कोई पाकिस्तान बन सकता है और न कोई बांग्लादेश बन सकता है.”
इस दौरान, मौलाना शहाबुद्दीन ने मुरादाबाद में ‘बैंड बाजा’ विवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें आईं कि मुस्लिम हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाकर बैंड-बाजा पार्टी का संचालन करते हैं. शहाबुद्दीन ने अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मुसलमान दूसरे कारोबार करें, वे ऐसा कोई काम न करें जो नाजायज हो और जिससे दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचती है.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता हैˈ चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज हैˈ टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिनाˈ डाई और केमिकल
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंगˈ के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ