New Delhi, 24 सितंबर . एशिया कप में अपनी चमक बिखेरने वाले तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़ दिया. वहीं, India के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शीर्ष पायदान बरकरार रखा. गेंदबाजों की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती भी नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं.
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सर्वोच्च रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक चार पारियों में 43.25 की औसत के साथ 173 रन जोड़े हैं, जिसमें Pakistan के विरुद्ध 74 रन की पारी भी शामिल है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप के तीन मुकाबलों में दो विकेट हासिल किए हैं. तिलक वर्मा इस टूर्नामेंट में 31, 29 और 30* रन की पारी खेल चुके हैं.
हार्दिक पांड्या गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट के ऑलराउंडर की रैंकिंग में उन्होंने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
Pakistan के लेग स्पिनर अबरार अहमद 12 स्थानों की छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. अबरार ने इस एशिया कप में अब तक 5 मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी पिछले हफ्ते खराब फॉर्म से उबरते हुए छह पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि Pakistan के हारिस रऊफ नौ पायदान ऊपर उठकर 28वें स्थान पर आ गए हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में साहिबजादा फरहान 31 पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए. फरहान ने India के खिलाफ 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी.
बांग्लादेश के सैफ हसन ने भी सुपर-4 चरण में 61 रनों की पारी खेलते हुए 133 पायदान ऊपर चढ़कर 81वें स्थान पर अपनी छाप छोड़ी है.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में Pakistan के फहीम अशरफ 12 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 39वें स्थान पर, जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पिछले दो मैचों में चार विकेट लेने के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
–
आरएसजी
You may also like
लखनऊ: आपका खाना जहरीला तो नहीं? FSDA ने 51 किलो एक्सपायर मसाले सीज किए, कई जगहों से लिए नमूने
इमरान मसूद का बड़ा बयान: बरेली की घटना पर बोले- मस्जिद में नमाज पढ़ो, उत्पात मत करो!
आज इंदौर के क्षिप्रा में संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रयागराज में पुलिस अफसरों पर क्यों भड़के सपा MLC मान सिंह यादव? बोले- आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पदक तालिका में सबसे आगे चीन, भारत इस पायदान पर