Next Story
Newszop

आज उन लोगों को याद करने का दिन, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया : नसीम खान

Send Push

Mumbai , 15 अगस्त . महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान ने Thursday को कहा कि आज का दिन उन लोगों को याद करने का है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. आज का दिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. आज ही के दिन हमें गुलामी की बेड़ियों से आजादी मिली थी. इसके बाद से हमारे देश की विकास यात्रा शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. आज उत्तर भारत संघ की ओर से उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने की दिशा में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया.

साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ किए जाने पर कहा कि अब यह उनकी मजबूरी बन चुकी है, क्योंकि पिछले लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि संघ की ओर से केंद्र सरकार की आलोचना की जा रही है. इसी की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से संघ की तारीफ की है.

प्रधानमंत्री की ओर से घुसपैठियों का जिक्र किए जाने पर पूर्व मंत्री नसीम खान ने कहा कि अगर देश में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. लगातार देश की सीमा में घुसपैठिए दाखिल हो रहे हैं, तो इस संबंध में जवाबदेही अगर किसी की बनती है, तो वो केंद्र सरकार की है. लेकिन, अफसोस सरकार अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. जितने भी भाजपा शासित राज्य हैं, वहां की सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी घुसपैठिया उनकी सीमा में दाखिल नहीं हो सके. लेकिन, अफसोस केंद्र की मोदी सरकार बार-बार घुसपैठियों का जिक्र करती है. लेकिन, इसके निदान की दिशा में कोई कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा आज से 11 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से एक नहीं, बल्कि अनेकों वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि किसानों की हर समस्याओं का निदान किया जाएगा. महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा. देश में सुशासन स्थापित किया जाएगा. लेकिन, इतने साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक केंद्र सरकार की तरफ से इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हम काला धन वापस लेकर आएंगे. सभी के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. सभी को नौकरी दी जाएगी. यह वादा किया गया था कि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन, आज इतने साल बीत जाने के बावजूद भी ये वादे अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. ऐसी स्थिति में केंद्र की मोदी सरकार से देश की जनता यह सवाल कर रही है कि ये वादें कब पूरे होंगे. लेकिन, सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी मोदी सरकार अपने अधूरे वादों का जिक्र नहीं कर रही है. इस सरकार के चेहरे पर लगा नकाब अब उतर चुका है. अब देश की जनता सब समझ चुकी है. यह सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले के प्रचीर से इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए था. लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय लेना है, तो वो अच्छे काम करके फिर उसका श्रेय लें. युवाओं को रोजगार देकर श्रेय लें. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कदम उठाकर श्रेय लें. हमें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रेय ले रहे हैं. लेकिन, उनको यह कोशिश करनी चाहिए कि अच्छा काम करके श्रेय लिया जाए.

एसएचके/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now