बेंगलुरू,19 मई . राज्यसभा सांसद लहर सिंह ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर कहा कि दो वर्षों में यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है. यह राज्य इतना समृद्ध था इसको इस सरकार ने दिवालिया होने की कगार पर ला दिया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. सिद्दारमैया सरकार भ्रष्टाचार से घिरी हुई है, पहले की सरकारों में ऐसा भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिला था.
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि डेवलपमेंट का 180 करोड़ रुपए रातों रात उठा लिया गया और अनाप-शनाप जगहों पर खर्च कर दिया गया. इस सरकार में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं. सड़कों और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में सारे काम अधूरे पड़े हैं. इतने अच्छे शहर का इस सरकार ने बुरा हाल कर दिया है. यही इस सरकार की दो वर्ष की उपलब्धि रही है. यह सरकार यहां की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रही है. मुख्यमंत्री को आत्म अवलोकन करने की जरूरत है.
बेंगलुरू शहर में थोड़ी सी बारिश के बाद वाटर टैंक जैसी स्थिति में बदलने पर डिप्टी सीएम ने एक पोस्ट के जरिए यह बताया है कि वह इसको लेकर गंभीर हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इस सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. शहर की हालत खराब हो चुकी है. सड़कें गड्ढ़ों से भरी हैं, पर वो राजनीति में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हों या डिप्टी सीएम सबको अपनी राजनीति से मतलब है. उनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ ट्वीट करने से शहर का विकास नहीं होता है. इसके लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है.
बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का हाल बेहाल है. रविवार रात भर हुई भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए.
टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के ऑल पार्टी डेलिगेशन में नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझको लगता है केंद्र सरकार और टीएमसी के बीच में कोई कम्युनिकेशन गैप हुआ है. मुझको जानकारी मिली है कि यूसुफ पठान जाएंगे. यदि वो नहीं जाते तो यह टीएमसी का बड़ा नुकसान होगा.
—
एएसएच/जीकेटी
You may also like
आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता
जडेजा ने कर दी अलह ही बात, कहा गिल से कुछ मामलों में ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं साईं रिस्कफ्री खेल के साथ...
IPL 2025: LSG बनाम SRH मैच में अभिषेक शर्मा की पारी रही Play of the day
IPL 2025 : CSK के लिए अगले सीजन भी मैदान में उतरेंगे धोनी ... कोच से आया ये जवाब...
उपराष्ट्रपति बोले- प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मैं भी भुक्तभोगी