Bhopal , 30 अक्टूबर . Bhopal हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के सतर्क जवानों ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है.
29 अक्टूबर को उन्होंने एक चार साल की बच्ची को अकेली भटकते देखा और कुछ ही मिनटों में उसे परिवार से सुरक्षित मिला दिया. यह घटना सुरक्षा के साथ-साथ करुणा और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है.
नियमित ड्यूटी के दौरान क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को आगमन क्षेत्र में एक छोटी बच्ची अकेली घूमती दिखी. जवानों ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने बच्ची को सुरक्षा में रखा और cctv कंट्रोल रूम को सूचना दी.
cctv फुटेज की मदद से पता चला कि बच्ची अपने रिश्तेदारों का स्वागत करने आए एक परिवार के साथ थी. परिवार इंतजार कर रहा था. लेकिन, बच्ची भीड़ में अलग हो गई थी. इसी दौरान हवाई अड्डे के पार्किंग स्टाफ सलमान ने बच्ची को देखा और पहचान लिया. उन्होंने बताया कि यह उनकी भतीजी है.
जवानों ने तुरंत बच्ची के पिता शकील मियां से संपर्क किया. सभी जरूरी सत्यापन के बाद बच्ची को उनके पिता को सौंप दिया गया. बच्ची को सकुशल पाकर परिवार ने राहत की सांस ली.
शकील मियां ने सीआईएसएफ टीम की तेज, संवेदनशील और पेशेवर कार्रवाई के लिए दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “अगर ये जवान न होते तो पता नहीं क्या होता.”
सीआईएसएफ के कमांडेंट ने जवानों की तारीफ की और कहा कि यह उनकी ट्रेनिंग और सेवा भावना का नतीजा है. हवाई अड्डे पर ऐसी घटनाएं आम हैं. लेकिन, सही समय पर सही कदम उठाने से बड़ा फर्क पड़ता है.
सीआईएसएफ के मुताबिक, इस घटना ने साबित कर दिया है कि सीआईएसएफ न सिर्फ हवाई अड्डों की सुरक्षा करती है, बल्कि यात्रियों की हर छोटी-बड़ी परेशानी में भी साथ खड़ी होती है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
 - पैन-इंडिया साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, आरबीएल बैंक अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी ने कैसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
 - RSS बैन को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद! मल्किकार्जुन खरगे की मांग पर ये क्या कह रहे कार्ति चिदंबरम
 - पाकिस्तान ने रची आईएस के 1,000 आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने की साजिश, निशाने पर जम्मू-कश्मीर: खुफिया रिपोर्ट
 - बेटी के लिए बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मैंने उसे अपनी चीजें थोपने की कोशिश की, आजकल बाप को कौन पूछता है?




