Lucknow, 28 सितंबर . कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तमिलनाडु के करूर जिले में Saturday को Actor-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये घटना Political आयोजनों में सुरक्षा की कमी को उजागर करती है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में करूर भगदड़ पर कहा, “यह एक दुखद खबर है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं. मैं Government से मांग करता हूं कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एसओपी भी बनाई जानी चाहिए, जिससे रैलियों में किसी तरह की भगदड़ न हो.”
यूएनजीए में एस. जयशंकर ने Pakistan को ‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र’ बताया. उनके इस बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “एक तरफ विदेश मंत्री जयशंकर Pakistan को आतंकवाद का केंद्र बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ India और Pakistan के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्हें व्यापार करना है. इस Government का दोहरा रवैया जनता के समझ में नहीं आ रहा है. हमारी माता-बहनों का सिंदूर सूखा नहीं है और उसके बावजूद क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है. मैं Government से पूछता हूं कि जब Pakistan एक आतंकी मुल्क है तो उसके साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है.”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा नीतीश Government की उलटी गिनती शुरू होने के बयान का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा, “नीतीश Government जाने वाली है और Chief Minister अचेत अवस्था में हैं. उनके राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और 17 दिन में करीब 12 पुल गिर गए. हालात यह हैं कि 9 करोड़ लीटर शराब पी गए हैं और एक हजार करोड़ के बांध को चूहों ने कुतर दिया है. मुझे लगता है कि नीतीश कुमार की Government ने चूहों की सेना रख ली है.”
–
एफएम/
You may also like
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! 5000 रुपये महीना निवेश करें और 8.5 लाख रुपये कमाएं
यह जीत सिर्फ खिताब के लिए ही नहीं, मानसिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है : कोच दीपक कुमार
Heart Attack Awareness: क्या आपको अचानक साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है या चक्कर आ रहे हैं? तो अभी हो जाएं सावधान
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खिलाफ अमित शाह के बयान को सराहा
काशी में ओलंपियन शाहिद के मकानों पर क्यों चला बुलडोजर? शादी समारोह और मुआवजे की इनसाइड स्टोरी