थाणे, 11 सितंबर . एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम फील्ड पर आमने-सामने है. भारत में इस मैच को लेकर विरोध हो रहा है. यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि एशिया कप में भारतीय टीम को और पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से खेलना पड़ रहा है.
से बात करते हुए ज्वाला सिंह ने कहा, “पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से मैच चर्चा में है. पहले बीसीसीआई इस मैच को लेकर असमंजस में थी. लेकिन, यह एशिया कप है और दूसरी टीमें भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से यह मैच हो रहा है. एक भारतीय होने के नाते मैं इस मैच का समर्थन नहीं करूंगा, लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते अगर बीसीसीआई ने इस मैच को कराने का निर्णय लिया है, तो मैं इसका स्वागत करूंगा.”
उन्होंने कहा, खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमारी सेना ने जिस तरह पहलगाम हमले का बदला लिया और आतंकी ठिकाने नष्ट किए, हम चाहेंगे कि हमारे खिलाड़ी उसी तरह पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करें. इसे हमें खुशी होगी. हाल में हुए मुकाबलों में भारतीय टीम ने अधिकांश मुकाबले जीते हैं. इसलिए मैच के दौरान ज्यादा दबाव पाकिस्तान पर रहेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर (Sunday) को मैच होने वाला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Government of India ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान मैच की स्वीकृति सरकार ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए दी है. सरकार के इस फैसले के विरोध हो रहा है.
–
पीएके/
You may also like
झज्जर : बूंदाबांदी की परवाह के बिना हजारों ने पाया उपचारित खीर का प्रसाद
भोपाल के दवा बाजार में औषधि प्रशासन का छापा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बॉटल्स जब्त
जसप्रीत बुमराह की तुलाना रोजर फेडरर से, वर्कलोड की बहस के बीच पूर्व साथी ने यूं किया बचाव
AFG vs BAN: रहमत शाह बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास,अफगानिस्तान का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
बाजार में मिलने वाली ये चीज भर` देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन