Patna, 5 नवंबर . कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने Thursday को बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के बीच प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील की.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे जरूरी काम हो जाता है. ऐसी स्थिति में आप सभी लोगों के लिए यह जरूरी है कि पहले मतदान करें, इसके बाद ही कोई काम करें, क्योंकि बिना मतदान आप लोग एक स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को यह समझना होगा कि मतदान किसी भी लोकतंत्र में एक पर्व की तरह होता है. ऐसी स्थिति में प्रदेश के लोगों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वो किसी भी काम में हिस्सा लेने से पहले मतदान जरूरी करें. इसके बाद ही कोई काम करें. यह लोकतंत्र में आप लोगों का अधिकार है, जिसका इस्तेमाल आप Government चयन में कर सकते हैं. अपने इस अधिकार के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया कि वह प्रदेश में लोगों के बीच में गए और उनके साथ संवाद किया. संवाद के दौरान उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि लोगों के अंदर मौजूदा Government के खिलाफ आक्रोश और नाराजगी दोनों में है. अब यह समय आ चुका है कि प्रदेश की जनता मतदान के जरिए अपनी नाराजगी और आक्रोश दिखाए. लोकतंत्र में यह अधिकार ही तो लोगों को सशक्त बनाने का काम करता है.
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में प्रदेश में पलायन और बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसी स्थिति में आज का समय प्रदेश की जनता के लिए बहुत अहम है. इस मतदान का इस्तेमाल ये लोग पलायन और बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए करें.
बता दें कि बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच 121 सीटों वोटिंग हो रही है. मतदान के बीच लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. इस चरण में 1,314 उम्मीदवारों का फैसला प्रदेश की जनता करने जा रही है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

यूपी में इन वाहनों का रोड टैक्स माफ, पैसे दे दिए तो ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

बिहार का विकास एनडीए सरकार का एजेंडा: मोदी

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन समय में बदलाव, सर्दियों में बदली व्यवस्था, नई टाइमिंग जानिए

पहले महिला को किया गया 'डिजिटल अरेस्ट', फिर 31 लाख रुपए ठगे

लापता बुजुर्ग का शव अस्पताल परिसर में मिला




