अगली ख़बर
Newszop

'मैं सुरक्षित हूं'… काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Send Push

Mumbai , 9 सितंबर . साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी और बेहतरीन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर social media पर हाल ही में एक चौंकाने वाली अफवाह फैलने लगी. कई जगहों पर यह दावा किया गया कि काजल अग्रवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत नाजुक है.

इन खबरों के चलते फैंस चिंता में आ गए. हर कोई उनकी सलामती को लेकर परेशान हो गया. लेकिन, अब खुद काजल ने इन तमाम झूठी बातों का जवाब दिया है और बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं.

काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में साफ किया कि ये सारी बातें बेबुनियाद हैं.

उन्होंने लिखा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स और social media पर ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वह किसी हादसे में मर चुकी हैं.

काजल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये खबरें न सिर्फ फर्जी हैं, बल्कि काफी मजेदार भी हैं, क्योंकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि भगवान की कृपा से वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, स्वस्थ हैं और अच्छी जिंदगी जी रही हैं.

काजल ने अपने फैंस से विनम्र निवेदन करते हुए कहा, ”कृपया इस तरह की झूठी बातों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे बढ़ाएं. हमें निगेटिव चीजों से हटकर पॉजिटिव और सच्ची बातों पर ध्यान देना चाहिए.”

इस बयान के बाद उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली और social media पर उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल पिछली बार एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आई थीं. उनकी झोली में मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ भी है.

इस पौराणिक फिल्म में वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा, उनके पास ‘द इंडिया स्टोरी’ और ‘इंडियन 3’ जैसी फिल्में भी हैं.

पीके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें