नैनीताल, 10 अक्टूबर . सरोवर नगरी नैनीताल में करवाचौथ का पर्व विशेष धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. शहर के मल्लीताल स्थित प्रतिष्ठित फेयर हेवेन्स होटल में पंजाबी महासभा की ओर से एक भव्य करवाचौथ पूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर भाग लिया.
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि सुहाग के इस महापर्व की शुरुआत सूर्योदय से पूर्व निर्जला व्रत के साथ होती है. इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए उपवास रखती हैं और रात्रि में चंद्रमा के दर्शन के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं.
नैनीताल की महिलाओं में करवाचौथ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. दोपहर से ही महिलाएं फेयर हेवेन्स होटल में एकत्रित होने लगीं और शाम ढलते-ढलते पूरा वातावरण भक्ति और संगीत से सराबोर हो गया. लाल और सुनहरे परिधानों में सजी महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवाचौथ की कथा सुनी और विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान भजन-कीर्तन का दौर भी चला, जिससे चारों ओर खुशियों, गीतों और पारंपरिक संस्कृति का जीवंत माहौल बन गया.
स्थानीय निवासी डॉ. पल्लवी ने बताया कि वह हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं और इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. उन्होंने कहा, “मुझे करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थना करती हैं.” उन्होंने सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने पर जोर दिया.
एक अन्य स्थानीय महिला, पारुल आहूजा ने बताया कि वे करवाचौथ की तैयारियां एक महीने पहले से ही शुरू कर देती हैं. उन्होंने कहा, “आज सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मैंने अपने व्रत की शुरुआत की थी.” उन्होंने भी परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर हर त्योहार को मनाने की बात कही, जिससे खुशियां दोगुनी हो जाती हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा
विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद गैरी कास्परोव ने कहा, 'शायद अतीत उन पर हावी हो गया'
भाजपा को हमेशा डर रहता है कहीं कोई उसके विरोध में आवाज न उठा दे : फखरूल हसन चांद
बांग्लादेश के प्रवासियों ने इटली की पीएम मेलोनी को लिखा पत्र, यूनुस सरकार में हो रही हिंसा पर जताई चिंता
पुणे में जन संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं