Next Story
Newszop

रांची में प्रतिबंधित मांस लदी दो पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार

Send Push

रांची, 12 सितंबर . रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित गोवंशीय मांस की बड़ी खेप से लदे दो पिकअप वाहनों से जब्त किया है. इन वाहनों पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त मांस पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई को अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है.

पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के दलादली की ओर से दो पिकअप वाहन तेज गति से खरसीदाग की ओर आ रहे हैं. इनमें गोवंशीय मांस लोड कर कोलकाता भेजा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और मुख्यालय प्रथम डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

रिंग रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों पिकअप वाहन दिखे. पुलिस को देख चालक और सवार लोग वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए वाहन में मुर्गी दाना और मछली चारा होने का दावा किया, लेकिन संदेह होने पर जब जांच की गई तो तिरपाल के नीचे प्रतिबंधित गोवंशीय मांस बरामद हुआ.

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे बिहार के रोहतास जिले से मांस लोड कर पश्चिम बंगाल के बारासात, कोलकाता ले जा रहे थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बीते कुछ महीनों से फर्जी कागजात का सहारा लेकर लगातार प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है. गिरफ्तार लोगों की पहचान शमशेर आलम गाजी (वाहन मालिक सह चालक), एनामुल हक, सटू विश्वास और राजू गाजी के रूप में हुई है. ये सभी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निवासी हैं. मामले में खरसीदाग ओपी First Information Report दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसएनसी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now