Next Story
Newszop

झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

Send Push

पलामू, 15 अगस्त . झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र में Friday को मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.

बताया गया कि जिले के मनातू थाना क्षेत्र का निवासी प्रमोद प्रजापति पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. वह रह-रहकर अचानक उत्तेजित और हिंसक हो उठता था. उसके ससुराल वाले कुछ दिन पहले उसे अपने गांव कउवल लेकर आए थे और उसे इलाज के लिए रांची मानसिक आरोग्यशाला ले जाने की तैयारी कर रहे थे. Friday की दोपहर प्रमोद अचानक उत्तेजित हो उठा और उसने घर में रखा कुदाल उठाकर अपनी सास सुशीला देवी पर ताबड़तोड़ वार किया.

प्रमोद की पत्नी शोभा देवी और घर के लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे. गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी को तुरंत मेदनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, इस घटना के बाद प्रमोद घर से निकलकर सड़क किनारे पहुंचा और कुदाल एवं ईंट से खुद पर वार कर लिया. उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजे गए हैं. प्रमोद की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी और उनका एक तीन वर्षीय बेटा है. घटना की सूचना मिलने पर प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति और परिवार के अन्य लोग छतरपुर थाना पहुंचे. बेटे का शव देखकर वे फूट-फूटकर रो पड़े.

एक ही दिन में मां की मौत और पति की आत्महत्या से सदमे में आई शोभा देवी की हालत बेहद खराब है. शोभा देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है. घटना के बाद गांव में सनसनी व्याप्त है.

एसएनसी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now