Next Story
Newszop

बड़ी स्क्रीन पर फिर दिखेगी 'परिणीता', विद्या बालन बेहद खुश, बोलीं- मेरा डेब्यू शानदार था

Send Push

Mumbai , 5 अगस्त . अभिनेत्री विद्या बालन की डेब्यू फिल्म ‘परिणीता’ जल्द ही 8के रिस्टोर्ड प्रिंट में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मौके पर विद्या ने फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ बिताए पलों को याद किया.

पुरानी यादें ताजा करते हुए विद्या बालन ने कहा कि जब फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप सरकार उन्हें सीन समझाने के लिए खुद चलते हुए एक्टिंग करके दिखाते थे, तो वह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती थीं. विद्या ने हंसते हुए कहा, “मैं कहती थी, दादा, मुझे चलना सिखाने की जरूरत नहीं है!”

इस फिल्म को प्रसाद फिल्म लैब्स ने रिस्टोर (फिर से साफ और बेहतर) किया है, जिससे इसकी खूबसूरत कहानी और शानदार सीन फिर से जीवंत हो गए हैं. वहीं, फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

नए ट्रेलर के बारे में विद्या बालन ने कहा, “मुझे याद है जब मैंने पहली बार ‘पीयू बोले’ गाना सुना था, तभी मुझे एहसास हो गया था कि ये गाना कुछ खास है. इस गाने में एक नरमी थी, जो उस समय मेरे एहसास से मेल खा रही थी. उन दिनों मैं थोड़ी मासूम थी, अनजान, और अंदर से उम्मीदों से भरी हुई थी. अब जब ट्रेलर देखा, तो वही धुन फिर से यादें ताजा कर गई… कैसे शूटिंग के दौरान (दादा) प्रदीप दा मॉनिटर के पीछे से चिल्ला-चिल्लाकर सीन समझाते थे और खुद एक्टिंग करके दिखाते थे. जब वे मेरे सीन में औरत की तरह चलने की एक्टिंग करते थे, तो मैं हंस-हंस कर पागल हो जाती थी. मैं कहती थी, ‘दादा, मुझे चलना सिखाने की जरूरत नहीं है.”

विद्या बालन ने आगे कहा, “शायद उस वक्त मुझे कैमरे का अहसास ही नहीं था, मैं बस उन पलों को जी रही थी. यह मेरे लिए एक शानदार डेब्यू था.”

फिल्म में विद्या के साथ संजय दत्त ने गिरीश की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भी उस दौर को याद करते हुए कहा, “गिरीश मेरा पहला बंगाली किरदार था, और मैं इसे निभाकर बहुत खुश था. मुझे बंगाली संस्कृति बहुत पसंद है. प्रदीप दा बहुत अच्छे डायरेक्टर थे, वो हमेशा मुझे हर सीन में गाइड करते थे. मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. यह फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी.

संजय दत्त ने आगे कहा, “वो (प्रदीप दा) मेरे लिए परिवार जैसे थे. कुछ सीन अब भले ही आसान लगें, लेकिन तब उन सीन्स को करना बहुत मुश्किल होता था. आज जब फिल्म का ट्रेलर देखा, तो बीस साल पुरानी सारी यादें ताजा हो गईं.

‘परिणीता’ फिल्म को भारत के चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.

एनएस/केआर

The post बड़ी स्क्रीन पर फिर दिखेगी ‘परिणीता’, विद्या बालन बेहद खुश, बोलीं- मेरा डेब्यू शानदार था appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now