New Delhi, 20 अगस्त . सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने Wednesday को विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) के चौथे मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है.
इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 117 रन बनाए.
टीम 14 के स्कोर पर उपासना यादव (6) और अरमीत कौर (8) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान आयुषी सोनी ने मोर्चा संभाला, लेकिन स्ट्राइकर्स ने समायरा राघव (7) का विकेट भी कुछ देर बाद गंवा दिया.
कप्तान आयुषी ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान भी पवेलियन लौट चुकी थीं.
यहां से लक्ष्मी यादव ने नजमा के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लक्ष्मी 40 गेंदों में एक चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि नजमा ने 30 गेंदों में एक छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए.
विपक्षी टीम के लिए सोनी यादव, दीक्षा शर्मा और निधि महतो ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने 19.5 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने पांचवीं गेंद पर निशिका सिंह (0) का विकेट गंवा दिया था.
यहां से दीक्षा सिंह ने साची के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. साची 9 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया था.
इस बीच मोनिका ने 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाते हुए टीम को संभाला. वहीं, परुणिका सिसोदिया ने आठ गेंदों में 17 रन बनाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
विपक्षी टीम के लिए नजमा ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि शिवानी जांगिड़ ने दो विकेट चटकाए. इनके अलावा अंशु नागर, अर्चना और समायरा राघव को एक-एक विकेट हाथ लगा.
–
आरएसजी
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 21 अगस्त 2025 : आर्थिक और करियर संबंधी मामलों में सर्तक रहना होगा
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रात कोˈ एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
लंबाई बढ़ाने के लिए प्रभावी उपाय और पोषण
एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम कौन? भारत नहीं है टॉप पर, जानें किसके पास है कितना टाइटल
Aaj Ka Ank Jyotish 21 August 2025 : मूलांक 4 को मिलेगा भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल