New Delhi, 26 सितंबर . एशिया कप 2025 के फाइनल में कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी. इसकी तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है. 28 सितंबर को Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला फाइनल मुकाबला India और Pakistan के बीच खेला जाएगा.
एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला India और Pakistan के बीच खेला जाएगा. एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां एडिशन है. 2016 में पहली और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. मौजूदा सीजन टी20 फॉर्मेट का तीसरा मौका है.
1984 में हुए पहले एशिया कप का फाइनल India और श्रीलंका के बीच यूएई में खेला गया था. India विजेता रही थी. 1986 में श्रीलंका में दूसरा एशिया कप खेला गया था. श्रीलंका ने Pakistan को हराकर खिताब जीता था. 1988 में बांग्लादेश में हुए तीसरे एशिया कप में फाइनल में India ने श्रीलंका को हराया था. 1990 में India में हुए चौथे एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर विजेता रही थी. 1995 में यूएई में हुए पांचवें एशिया कप में भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर विजेता रही थी. 1997 में श्रीलंका आयोजित छठे एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने India को हराया था.
2000 में एशिया कप का सातवां संस्करण बांग्लादेश में हुआ था. श्रीलंका को हराकर Pakistan विजेता बनी थी. 2004 में श्रीलंका में आयोजित एशिया कप के आठवें संस्करण में श्रीलंका India को हराकर चैंपियन बनी थी. 2008 में एशिया कप का नवां संस्करण Pakistan में हुआ था. India को हराकर श्रीलंका विजयी रही थी. 2010 में एशिया कप का दसवां संस्करण श्रीलंका में खेला गया था. India ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. 2012 में एशिया कप का ग्यारहवां संस्करण बांग्लादेश में हुआ था. बांग्लादेश को हराकर Pakistan चैंपियन रही थी.
2014 में एशिया कप का बारहवां संस्करण बांग्लादेश में हुआ था. Pakistan को हराकर श्रीलंका चैंपियन बनी थी. 2016 में एशिया कप (13 वां संस्करण) पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में India चैंपियन रही थी. हारने वाली टीम बांग्लादेश देश थी. 2018 में यूएई में एशिया कप (14 वां संस्करण) वनडे फॉर्मेट में हुआ था. बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम विजेता रही थी. 2022 में दूसरी बार एशिया कप (15 वां संस्करण) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में यूएई में हुआ था. फाइनल में Pakistan को हराकर श्रीलंका चैंपियन रही थी. 2023 में एशिया कप (16 वां संस्करण) Pakistan-श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला गया था. India ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.
India एशिया कप की सफलतम टीम है और आठ बार खिताब जीत चुकी है. छह खिताब के साथ श्रीलंका दूसरी सफलतम टीम है. Pakistan दो बार एशिया कप जीती है.
–
पीएके
You may also like
मुख्यमंत्री ने साहित्यकार बिहुराम बोडो को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Health Tips- हाथ से खाना खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां, जानिए कैसे
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितनी बार “आई लव यू” कहोगे?
बिहार में भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी: दिलीप जायसवाल
Karva Chauth 2025- करवाचौथ पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, जानिए पूरी डिटेल्स