New Delhi, 7 अक्टूबर . भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महंगाई दर के निम्न स्तरों पर होने के चलते आने वाले महीनों में एक और बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. यह जानकारी Tuesday को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संकलित आंकड़ों में कहा गया है कि हालांकि, अक्टूबर एमपीसी में आरबीआई ने अब तक रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, फिर भी विकास को समर्थन देने के लिए इसमें और ढील दिए जाने की गुंजाइश है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि GST दरों में कमी और त्योहारी सीजन में खर्च चालू तिमाही में India की आर्थिक वृद्धि को गति देने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.
इन कारकों से उपभोग को मजबूती मिलेगी और वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई एमपीसी ने अक्टूबर में GST के आर्थिक प्रभाव और टैरिफ के असर को देखने को लिए पॉलिसी के रुख को न्यूट्रल रखते हुए रेपो रेट को यथावत रखा है.
आरबीआई ने वित्त वर्ष 26 के लिए विकास दर अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है, जो कि पहले 6.5 प्रतिशत था. इसके साथ महंगाई दर के अनुमान को 3.1 प्रतिशत से घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हवाई यात्री यातायात, बंदरगाह माल ढुलाई और रेल माल ढुलाई जैसे उच्च आवृत्ति संकेतकों में नरमी के संकेत मिले हैं, जो गति में थोड़ी मंदी का संकेत देते हैं.
हालांकि, डीजल की खपत, Governmentी खर्च और बैंक ऋण वृद्धि में सुधार दर्ज किया गया है.
हाल ही में GST दर में कटौती और त्योहारी सीजन से आने वाले महीनों में मांग को आवश्यक बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि India दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण मजबूत घरेलू खपत है.
–
एबीएस/
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लूडो खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल
पोते ने दादा की पुरानी झोपड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया अद्भुत काम
कांधला कस्बे में अजीब घटनाएं: पत्नी का गायब होना और पुराने रिश्ते की वापसी
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार