अगली ख़बर
Newszop

'शाखा में जाकर समझें संघ का योगदान', संजय सिंह पर कपिल देव अग्रवाल का पलटवार

Send Push

मुजफ्फरनगर, 5 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संगठन के इतिहास पर सवाल उठाया. इस पर योगी Government में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा ऐतराज जताते हुए प्रतिक्रिया दी.

मंत्री कपिल देव ने कहा कि संजय सिंह को संघ के बारे में कुछ भी समझ नहीं है और यदि वे वास्तव में संघ को समझना चाहते हैं, तो उन्हें संघ की शाखा में जाकर देखना चाहिए कि वहां चरित्र निर्माण और समाज सेवा कैसे होती है.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा पथ संचलन और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच संजय सिंह ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो जारी कर संघ के इतिहास पर सवाल खड़े किए थे.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा से विधायक और प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “संघ को भाषण या आलोचना से नहीं, उसकी शाखा में जाकर ही समझा जा सकता है. वहां जाना जरूरी है ताकि देखा जा सके कि कैसे संघ व्यक्ति के चरित्र निर्माण, स्वास्थ्य संरक्षण और सामाजिक समरसता की दिशा में कार्य करता है. यह नौटंकी करने से नहीं, शाखा में जाकर समझने से पता चलेगा कि संघ क्या है.”

मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होना पूरे देश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि संघ ने इन सौ वर्षों में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अद्भुत योगदान दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अनेक संघर्षों और प्रतिबंधों के बावजूद संघ लगातार आगे बढ़ता गया और आज विश्व स्तर पर सम्मानित संगठन बन चुका है.

कपिल देव अग्रवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि कभी जेएनयू में ‘India तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारे लगाए जाते थे, लेकिन अब संघ की प्रेरणा से वही परिसर ‘India माता की जय’ के नारों से गूंज रहा है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन पूरे देश में दिख रहा है. संघ ने परिवारों तक संस्कार पहुंचाए हैं, देशभक्ति की भावना को मजबूत किया है और समाज में समरसता का भाव जगाया है.

मंत्री ने आगे कहा कि संघ की शाखाएं आज समाज में सकारात्मक परिवर्तन और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का माध्यम बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना समझे संघ पर सवाल उठाते हैं, उन्हें स्वयं शाखा में जाकर देखना चाहिए कि वहां व्यक्ति और राष्ट्र निर्माण का कार्य कैसे होता है.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें