Mumbai , 29 अक्टूबर . Maharashtra के सतारा जिले में महिला डॉक्टर संपदा मुंडे की आत्महत्या के मामले ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है. इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. Maharashtra कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक नाना पटोले ने इस मामले में Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है.
पटोले ने अपने पत्र में कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. उन्होंने लिखा कि डॉ. संपदा मुंडे एक समर्पित और परोपकारी चिकित्सक थीं, जिन्होंने अपने पेशे के प्रति ईमानदारी और मानवता के साथ सेवा की. लेकिन, कार्यस्थल पर उन्हें मानसिक उत्पीड़न और अपमान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने यह दुखद कदम उठाया.
नाना पटोले ने अपने पत्र में यह भी बताया कि डॉक्टर की आत्महत्या के बाद परिवार और स्थानीय चिकित्सक संघों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें कहा गया है कि उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इस कारण अब पूरे राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है. कई जगह डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पटोले ने अपने पत्र में आगे लिखा कि राज्य Government ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में उच्च पदस्थ अधिकारियों की संभावित संलिप्तता को देखते हुए राज्य स्तर की जांच पर्याप्त नहीं होगी. केवल एक स्वतंत्र और पारदर्शी जांच एजेंसी सीबीआई ही सच्चाई को सामने ला सकती है.
कांग्रेस विधायक ने Prime Minister से आग्रह किया कि इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच के आदेश दिए जाएं ताकि डॉ. संपदा मुंडे को न्याय मिल सके.
फिलहाल, राज्य Police इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब सीबीआई जांच की मांग ने इस प्रकरण को नया मोड़ दे दिया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, जीती टी20 सीरीज

जगद्धात्री पूजा: मां दुर्गा का शक्तिशाली स्वरूप, अहंकार पर विजय का प्रतीक

झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने आईएएस मनोज कुमार से की पूछताछ, 30 अक्टूबर को फिर बुलाया

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

अनूपपुर: जपं जैतहरी के रोजगार सहायक में सामूहिक अवकाश पर, बिना वेतन मनी दिवाली 4 माह से वेतन नहीं मिला




