सिवान, 24 मई . बिहार के सिवान में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा सीवान जिले में गोरयाकोठी थाना इलाके के अफराद मोड़ के पास हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह भीषण हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ, जब एक कार की जोरदार टक्कर एक वाहन से हुई, जिसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इस दौरान कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट से किसी परिचित को लेने के लिए गए थे, जब वे पटना एयरपोर्ट से सिवान की ओर लौट रहे थे तो कार गोरयाकोठी थाना इलाके के अफराद मोड़ पर एक वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीन लोगों की मौत हो गई. कार से एक पासपोर्ट भी मिला है, जिस पर अबरार नाम लिखा हुआ है. पुलिस पासपोर्ट के आधार पर मृतकों की पहचान करने में जुट गई है. हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, तीन मृतकों की पहचान कर ली जाएगी. वहीं, इस भीषण सड़क हादसे की जांच के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची. तीनों शव को कस्टडी में लेकर उसे सिवान के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं, इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अफराद मोड़ पर यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की दुर्घटना हुई है. इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं. यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से अपील करती हुई दिखी कि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी जरूर बरतें.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
आज तक कोई नहीं कर पाया जो काम ब्रायन बेनेट ने हासिल किया वो मुकाम, जिम्बाब्वे क्रिकेट में रचा नया इतिहास
SM Trends: 24 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
करियर राशिफल 25 मई 2025 : रविवार को मालव्य राजयोग में चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, देखें कल का मनी करियर राशिफल
शुभमन गिल को नया कप्तान बनाना एक सही निर्णय : मॉर्गन
Interest Rates : SBI और HDFC बैंक की 3 साल की FD योजनाओं पर ब्याज दरें जानें