बीजिंग, 26 अप्रैल . अमेरिका में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने टैरिफ के मुद्दे पर चीन के साथ बातचीत करने की अमेरिका की इच्छा के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया.
एक संवाददाता ने पूछा कि हाल के दिनों में, अमेरिका ने टैरिफ मुद्दे पर चीन के साथ समझौता करने की इच्छा बार-बार व्यक्त की है. अमेरिका ने कहा कि दोनों पक्षों ने बातचीत की है. इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?
चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी बातें पूर्णतः भ्रामक हैं. जहां तक उन्हें जानकारी है कि चीन और अमेरिका ने टैरिफ के मुद्दे पर कोई परामर्श या बातचीत नहीं की है, समझौते तक पहुंचना तो दूर की बात है. इस बार का टैरिफ युद्ध अमेरिका द्वारा भड़काया गया है और “जिस व्यक्ति ने घंटी बांधी है, उसे ही इसे खोलना होगा.” यदि अमेरिका वास्तव में वार्ता व बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करना चाहता है, तो उसे अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए, धमकी व ब्लैकमेल करना बंद करना चाहिए और चीन के खिलाफ सभी एकतरफा टैरिफ उपायों को पूरी तरह से रद्द करना चाहिए. साथ ही, अमेरिका को समानता, सम्मान और आपसी लाभ के आधार पर चीन के साथ वार्ता करना चाहिए.
आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और आम-जीत सहयोग ही नए युग में चीन और अमेरिका के साथ मिलजुलकर रहने का सही रास्ता है. अमेरिका का कहना है कि वह चीन के साथ समझौता करना चाहता है, लेकिन साथ ही वह अत्यधिक दबाव भी बना रहा है. चीन से निपटने का यह सही तरीका नहीं है और यह काम नहीं करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें ⤙
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना ⤙
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन: पासपोर्ट और वीजा की जरूरत
बरेली की दानिया नाज ने प्रेम विवाह किया, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का केस
हाईवे पर ओवरटेक करते समय कार दुर्घटना का वायरल वीडियो