बीजिंग, 7 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रेडरिक मेर्ज़ को जर्मनी का प्रधानमंत्री बनने पर फोन पर बधाई दी.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जर्मनी चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार हैं. राजनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 53 सालों में दोनों देश आपसी सम्मान और विश्वास करते हैं, एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और उच्च स्तरीय सहयोग से द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ विकास बढ़ाते हैं.
अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है. एकतरफावाद और संरक्षणवाद सक्रिय होने लगे हैं, लेकिन शांति, विकास, सहयोग और समान जीत फिर भी सही रास्ता है और युग का रुझान है, जो नहीं रुक सकता.
शी चिनफिंग ने कहा कि दुनिया में दूसरी व तीसरी बड़ी आर्थिक शक्तियां और वैश्विक प्रभाव वाले प्रमुख देश होने के नाते चीन और जर्मनी को ऐतिहासिक रुझान के अनुरूप आदान-प्रदान, आपसी सीख, एकता और सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण बढ़ सके.
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी फ्रेडरिक मेर्ज़ को जर्मन प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. ली छ्यांग ने कहा कि चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार होने के नाते चीन और जर्मनी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक उपलब्धियां और विशाल संभावना है. समानता, आपसी लाभ, सहयोग और समान जीत दोनों देशों का ऐतिहासिक चुनाव है और चीन-जर्मनी संबंधों की विशेषता भी है. हमें सावधानी से इसकी रक्षा करने के साथ विकास करना होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: टूट गया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अंजिक्य रहाणे ने CSK के खिलाफ शानदार पारी से रचा इतिहास
गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट‹ ˠ
जम्मू शहर और इसके आस-पास के इलाकों में हुई तेज वर्षा, मौसम हुआ सुहावना
PBKS vs DC Pitch Report: बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, कैसी है धर्मशाला के स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल?
मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में सर्विस लॉन्च करने के और करीब, कंपनी को मिला एलओआई