ईटानगर, 22 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने GST 2.0 को ‘बचत उत्सव’ के रूप में मनाते हुए जनता से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई है. वे Monday को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
Prime Minister मोदी ने कार्यक्रम में शामिल जनता से अपील की कि वे मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. उनकी अपील पर जनता ने फ्लैश लाइट जलाई. इसके बाद, पीएम मोदी ने कहा कि यह बचत उत्सव का नजारा और उसकी ताकत है. यह नवरात्रि का पहला दिन है. इस मौके पर प्रकाश ही प्रकाश है और अरुणाचल का प्रकाश पूरे देश में फैल जाता है.
देश में Monday से GST की नई दरें लागू हुई हैं. इस मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प और ‘आत्मनिर्भरता’ की अपील को दोहराया.
ईटानगर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “जब हम सब मिलकर ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं तो देश की भी एक अपेक्षा है. यह अपेक्षा ‘आत्मनिर्भरता’ की है. India तभी ‘विकसित राष्ट्र’ होगा, जब आत्मनिर्भर होगा. India की ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए स्वदेशी का मंत्र जरूरी है. आज समय की मांग है कि हम स्वदेशी अपनाएं. वही खरीदें जो देश में बना हो. वही बेचें, जो देश में बना हो. गर्व से कहें, ये स्वदेशी है.”
इस दौरान पीएम मोदी ने ‘गर्व से कहें, यह स्वदेशी है’ नारा लगाया. उन्होंने कहा, “इसी मंत्र पर चलते हुए देश का विकास होगा. अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट का विकास तेज होगा.”
उन्होंने कहा कि बीते सालों में देश के सामने अनेकों चुनौतियां आईं, लेकिन हम इनकम टैक्स घटाते गए और इसी साल हमने 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर टैक्स जीरो किया है. GST को भी दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) तक सीमित कर दिया है, जिससे बहुत सारी चीजें टैक्स फ्री हो चुकी हैं और बहुत चीजों पर टैक्स काफी कम हो गया है.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब आप लोग आराम से नया घर बना सकते हैं. स्कूटर, बाइक खरीद सकते हैं. बाहर घूमना और खाना भी पहले से सस्ता हो गया है.”
उन्होंने कहा कि यह ‘GST बचत उत्सव’ जनता के लिए बहुत यादगार बनने वाला है.
–
डीसीएच/
You may also like
पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए टेंबा बावुमा, साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री काॅनरेड चिंतित
अगर चाबी लगी कार चोरी हो` जाए तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए क्या हैं नियम
GST बचत उत्सव: सीएम धामी ने मचाई धूम, जनता बोली- 'मोदी-धामी की जोड़ी सुपरहिट!'
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे` नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता