Google ने आखिरकार Pixel फोन यूजर्स के लिए Bluetooth LE Audio Auracast सपोर्ट जारी कर दिया है. इस फीचर के आने से अब Pixel 8 और उसके बाद लॉन्च हुए सभी मॉडल्स पर यूजर्स एक साथ दो या उससे ज्यादा हेडफोन कनेक्ट कर पाएंगे. यानी अब गाना सुनाने के लिए फोन पास करने या एक-एक ईयरबड शेयर करने की परेशानी खत्म हो जाएगी.
यह कदम Google को उन ब्रांड्स की कतार में खड़ा करता है, जो पहले से यह सुविधा दे रहे थे, जैसे Samsung और Xiaomi. लेकिन Pixel यूजर्स के लिए यह अपडेट खास है क्योंकि इसे Android इकोसिस्टम में और भी स्मार्ट टच के साथ पेश किया गया है.
Auracast क्या है?Auracast, Bluetooth LE Audio की नई तकनीक है जो यूजर्स को सिंक्ड ऑडियो कई हेडफोन्स पर शेयर करने देती है. यह सिर्फ दो हेडफोन तक सीमित नहीं है बल्कि पब्लिक ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग जैसा अनुभव देता है. यूजर अपने फोन से प्राइवेट ब्रॉडकास्ट शुरू कर सकता है और QR कोड या Fast Pair की मदद से दोस्तों को तुरंत कनेक्ट करवा सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल?-
Pixel 8 या उससे नए फोन पर Bluetooth ऑन करें.
-
दोनों हेडफोन LE Audio Auracast सपोर्टेड होने चाहिए.
-
पहला हेडफोन सामान्य तरीके से कनेक्ट करें.
-
फिर Bluetooth सेटिंग्स से दूसरा हेडफोन जोड़ें.
-
चाहें तो Auracast प्राइवेट ब्रॉडकास्ट शुरू करके QR कोड शेयर करें.
Google ने फिलहाल कुछ Sony हेडफोन्स और ईयरबड्स के लिए सपोर्ट कन्फर्म किया है, जैसे:
-
WF-1000XM5
-
WH-1000XM6
-
InZone Buds
-
LinkBuds सीरीज
इसके अलावा कुछ हियरिंग एड्स, Xiaomi और Samsung के Auracast-सपोर्टेड डिवाइस भी इससे कनेक्ट किए जा सकते हैं.
Pixel Buds Pro 2 में नए फीचर्सGoogle ने अपने ऑडियो हार्डवेयर में भी सुधार किया है. आने वाले अपडेट में Pixel Buds Pro 2 को मिलेगा:
-
Adaptive Audio (Active Noise Cancellation और Environmental Awareness का कॉम्बिनेशन)
-
Loud Noise Protection (तेज आवाज आने पर वॉल्यूम अपने आप कम हो जाएगा)
Google का मानना है कि LE Audio सपोर्ट केवल एक फीचर नहीं बल्कि ऑडियो टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव है, जो यूजर्स को बेहतर और स्मार्ट लिसनिंग अनुभव देगा.
You may also like
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
बेगूसराय में गरजे रामकृपाल यादव, कहा- 'तेजस्वी यादव अब सिर्फ राहुल गांधी के पीछे खड़े होकर ताली बजाने का काम कर रहे'
भूपेन हजारिका की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
'वसुंधरा सीएम बनतीं तो मजा आता...' अशोक गहलोत ने दे दिया बड़ा बयान, भजनलाल शर्मा को लेकर कह दी ये बात
कुलगाम के गुड्डर जंगल में एनकाउंटर शुरू, सीआरपीएफ और पुलिस अलर्ट पर