अगली ख़बर
Newszop

अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े: ब्रजेश पाठक

Send Push

Lucknow, 24 सितंबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने Samajwadi Party के सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्‍होंने आजम खान पर चल रहे मुकदमे वापस लेने की बात कही थी. उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े हुए हैं.

उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब अखिलेश यादव 2012 में मुख्‍यमंत्री बनें थे, सबसे पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने कई आतंकियों पर चल रहे मुकदमे वापस लिए थे, जिन्होंने Lucknow, वाराणसी और अयोध्या में बम ब्लास्ट किए थे. अखिलेश यादव से आप कानून व्‍यवस्‍था की बात क्यों पूछते हैं? प्रदेश में अखिलेश यादव का जब भी शासन रहा है, गुंडे-बदमाश पल्लवित हुए हैं. हमारी प्रतिबद्धता है, हम उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु करेंगे और न्यायलय के निर्णय का पूरा सम्मान करते है.

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के सिविल अस्पताल की बदहाली के बयान पर तीखा हमला किया. उन्‍होंने कहा कि अपने शासनकाल में Samajwadi Party की Government ने अस्पतालों में तबेले बनाकर रख दिए थे. आज भाजपा की Government में अस्‍पताल में बेहतर व्‍यवस्‍था है. उनकी आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है. अपने शासनकाल में समाजवादी की Government ने अस्पतालों में तबेले बनाकर रख दिए थे.

उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने केंद्र Government की तरफ से GST स्‍लैब में किए गए सुधार का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि GST एक बड़ा उपहार है जो Prime Minister मोदी ने देश भर के नागरिकों को दिया है, और वह भी नवरात्रि और दशहरा के शुभ अवसर पर. यह एक ऐसा उपहार है जो व्यापारियों, आम लोगों सभी को तहे दिल से लाभान्वित करता है. हर वर्ग के लोग पीएम मोदी का आभार प्रकट कर रहे है. Prime Minister मोदी ने इसके साथ-साथ स्वदेशी मूवमेंट चलाने के लिए जनता से अपील की है. सब लोगों ने इसका स्‍वागत किया और मानना है कि India में निर्मित वस्तुएं ही खरीदेंगे और बेचेंगे.

एएसएच/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें