नई दिल्ली, 11 मई . भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई. लेकिन, इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उम्मीद थी कि वह सीजफायर का उल्लंघन करेगा. क्योंकि, पाकिस्तान से शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि सीजफायर की घोषणा के बाद कुछ घटनाओं के बारे जानकारी मिली थी. विदेश सचिव ने भी माना की घटनाएं हुई. सेना को भी निर्देश दिया गया कि वह पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का जवाब दें. भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी शरारतें बंद नहीं की हैं और वह क्या करता है और क्या नहीं करता है, इस पर हमेशा संदेह बना रहता है क्योंकि बार-बार यह बात सामने आती है कि आतंकी गतिविधियां उनकी तरफ से प्रायोजित हैं. हां, बीच-बीच में कुछ छोटी-मोटी घटनाएं जरूर हुई हैं. ऐसा नहीं है कि हमने हर बार हमला किया है, भारत ने तभी कार्रवाई की है जब पुख्ता सबूत मिले. अगर पाकिस्तान दोबारा कुछ करने की सोचेगा तो उसे ऑपरेशन सिंदूर जैसा या फिर इससे कहीं ज्यादा बड़ा जवाब मिलेगा.
कांग्रेस नेता ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के उस बयान पर तंज कसा जिसमें पाक पीएम ने कहा कि भारत ने पहले हम पर अटैक कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि देखिए अब हर आदमी कुछ न कुछ कहेगा. 12 मई को डीजीएमओ की बात होनी है. इस बातचीत के बाद आगे की नीति तय होगी.
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर कांग्रेस के ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा, उनकी बात होगी. लेकिन, आप शनिवार को देखें तो भाजपा ने एक पोस्ट किया. जिसकी निंदा मेरे द्वारा भी की गई. क्योंकि, भाजपा अपने पोस्ट के माध्यम से यह दिखाना चाहती थी कि आतंकवाद के खिलाफ एक्शन कांग्रेस सरकार में नहीं लिए गए.
पाकिस्तान को चीन से मिले समर्थन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारेंगे. लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब तो देना ही पड़ता. चीन जो कि पाकिस्तान का साथ दे रहा है उसें पाकिस्तान से कहना चाहिए कि आतंकवाद को पनाह देना बंद करे. एक जिम्मेदार देश की तरह पाकिस्तान बर्ताव करे. अगर हम पर कोई गलत नजर रखेगा तो कार्रवाई करनी होगी.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तानी हमले में मारे गए जुड़वां, 'दोनों में से एक तो बच जाता'
Salute to work even during pregnancy :दीपिका-यामी समेत इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी जारी रखी शूटिंग
Today Horsocpe: बौद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोगों को धन योग का लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़: नारायणपुर कोंडागांव रोड पर भीषण हादसा, ट्रक ने 8 मवेशियों को रौंदा
Bad luck strikes employees! इस (गैर-आईटी) कंपनी ने की 10,000 लोगों की छंटनी, ये है वजह