मुरादाबाद, 3 अक्टूबर . यूपी के मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा Police ने अवैध असलहा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. Police ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.
थाना पाकबड़ा Police और सीओ हाइवे टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, Police को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक खंडहरनुमा मकान में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. इस पर टीम ने दबिश दी और मौके से 8 बने हुए तमंचे, 9 अधबने तमंचे और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम Government हुसैन और जेहरुल हैं. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे पिछले 4-5 महीनों से इस धंधे में लिप्त थे और आसपास के जिलों में तमंचों की सप्लाई करते थे. Police के अनुसार आरोपी 2 से 5 हजार रुपए में एक तमंचा बेचते थे.
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान Government हुसैन और जेहरुल के रूप में हुई.
एसपी सिटी ने आगे बताया कि मुखबिरों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. Police ने 8 तैयार तमंचे, 9 अधबने तमंचे और हथियार बनाने के कई सामान बरामद किए. पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 4-5 महीनों से तमंचे बना रहे थे और इन्हें आसपास के जिलों में 2 हजार से 5 हजार रुपए तक में बेचते थे.
–
पीएसके
You may also like
20-25 दिनों में लिवर को डिटॉक्स कर` देंगी ये 4 चीजें, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने Fatty Liver के लिए बताया रामबाण
अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई, 3228 लोग गिरफ्तार
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक
यूपी में पत्नी का प्रेमी संग भागने का प्रयास, हाईवे पर हुआ हंगामा
दिल्ली में यहां राेजान लगती है सेल मिल` जाते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे