गोंडा, 25 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बीच विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बेमानी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘बौद्धिक क्षमता’ पर तंज कसा.
पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गृहनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की हार और देश की विदेश नीति फेल है तो क्या राहुल को गर्व होगा? भारत के विमान सफल नहीं हुए तो क्या उनके सवाल पर देश उनके साथ खड़ा होगा? कब कौन सा सवाल उठाना चाहिए यह उन्हें नहीं मालूम.
बृजभूषण ने तंज कसते हुए कहा, ” सूप बोले तो बोले चलनी बोले जेकरे में बहत्तर छेद. 1971 में कांग्रेस ने 92 हजार पाक सैनिक छोड़े थे, हमने उनको 8 महीने बिठाकर खिलाया और फिर बिना शर्त छोड़ दिया. जिस समस्या के चलते आपरेशन सिंदूर चल रहा है यह समस्या कांग्रेस की ही देन है. राहुल को उचित फोरम पर ऐसे सवाल उठाने चाहिए.”
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि कुश्ती संघ को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, “कुश्ती पर संकट के बादल छंट चुके है और कुश्ती संघ को भारत सरकार का पूरा साथ है. अब कोई दिक्कत नहीं है और भारतीय कुश्ती बुलंदियों पर होगी. एशियन चैंपियनशिप वियतनाम में होनी है, इसके लिए प्रतिभागी जोरशोर से जुट गए हैं. बहुत दिनों तक कुश्ती प्रभावित होने से बच्चे काफी निराश हो गए थे, अब दोबारा से कुश्ती की गाड़ी पटरी पर आ रही है. सरकार और संगठन के बीच में अब कोई भी विरोधाभास नहीं है.”
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पिछले कई महीनों से अनिश्चितता से जूझता रहा है. अगस्त 2023 में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पीछे डब्ल्यूएफआई के चुनाव निर्धारित समय सीमा के भीतर न होने की वजह बताई गई थी. इसके बाद दिसंबर 2023 के अंत में संजय सिंह डब्ल्यूएफआई के नए अध्यक्ष बने थे. हालांकि इसके बाद भी खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई में बनी अनिश्चितता के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया था.
—
एएसएच/केआर/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मुख्यमंत्री परिषद बैठक : सीएम साय ने बताया कैसे बस्तर बना संस्कृति और विकास का केंद्र
2,6,6,4,4,6: Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Arshad Khan के 1 ओवर में 28 रन ठोककर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
BSF का बड़ा खुलासा! जाने राजस्थान बॉर्डर पर कैसे नाकाम हुई पाक की नापाक कोशिशें ? बोले रहीमयार खान एयरबेस की गई थी हथियारबंदी
Stocks To Watch: शेयर बाजार में कल दिखेगा एक्शन, JK Cement, NTPC, Paytm और Bharti Airtel समेत देखें कौन कौन है शामिल
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'विकसित भारत की तरफ बड़ा कदम'