Next Story
Newszop

खो गई बाइक या कार की RC, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Send Push

अगर आपकी बाइक या फिर कार की आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट खो गई है, तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है. आरसी वाहन के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है ये प्रूफ करता है कि आपके नाम पर वाहन रजिस्टर्ड है. ये डॉक्यूमेंट क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा जारी किया जाता है. अगर आपकी आरसी गुम हो गई है या फिर चोरी हो गई है तो आप डुप्लीकेट आरसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आप कैसे ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

डुप्लीकेट RC के लिए आवेदन कैसे करें

आप डुप्लीकेट आरसी के लिए दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं- ऑनलाइन और ऑफलाइन. घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

आवेदन से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट

आप अपने पास आवेदन से पहले ये जरूरी कागज रखें, जैसे- एफआईआर की कॉपी आरसी खोने की सूचना की मूल पुलिस रिपोर्ट, फॉर्म 26, वाहन का बीमा प्रमाणपत्र,पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बिजली का बिल आदि.

ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस
  • सबसे पहले आप परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Online Services टैब में जाकर Vehicle-Related Services सेलेक्ट करें.
  • फिर अपने राज्य को ड्रॉप-डाउन लिस्ट से सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से Duplicate RC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आपने पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो पहले खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • अब अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आखिरी 5 अंक दर्ज करें और Submit करें.
  • इसके बाद आधार बेस्ड e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें.
  • OTP दर्ज करने के बाद दिए गए फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद निर्धारित फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें.
लास्ट स्टेप RTO विजिट

ऑनलाइन आवेदन के बाद, आपको अपने पास के RTO ऑफिस में जाना होगा. साथ ही, वाहन की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी. फिक्स्ड दिन पर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और प्रिंट आउट लेकर RTO में पहुंचें. वहां डॉक्यूमेंट की जांच और वाहन का निरीक्षण होने के बाद कुछ दिनों में आपकी डुप्लीकेट आरसी जारी कर दी जाएगी. इस प्रोसेस को अपनाकर आप बिना किसी एजेंट या बिचौलिये के, घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट RC ले सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now