गुस्से में इंसान कभी-कबार कुछ ऐसे कदम उठा लेता है, जिससे उसकी जान पर भी बन आती है. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के जौनपुर से. यहां तीन बच्चों की मां को जब ससुर ने डांटा तो वो इस बात को दिल पर ले गई. ससुर की डांट से बौखलाई बहू ने चाऊमीन में जहर मिलाया. फिर तीनों बच्चों के साथ मिलकर उसे खा लिया. इससे एक बच्चे की जान चली गई. बाकी जिंदगी जी जंग लड़ रहे हैं.
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव की है. यहां रहने वाले रामचंदर कनौजिया चौकीदारी का काम करते हैं. सोमवार दोपहर के समय उनकी बहू 27 वर्षीय सविता पत्नी दीपचंद अपने बच्चों को डांट रही थी. इस पर रामचंदर ने सविता को फटकार लगा दी. सविता को यह बात नागवार गुजरी. उसने अपने तीनों बच्चों आठ वर्षीय सत्या, छह वर्षीय शिवम और आठ माह के बेटे शिवांश को चाऊमीन में कीटनाशक मिलाकर खिला दिया. फिर खुद भी उसी चाऊमीन को खा गई.
6 वर्षीय बेटे शिवम की हो गई मौत
थोड़ी ही देर बाद चारों की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में गांव के लोगों सभी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से शिवम की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अन्य दोनों बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में ही चल रहा है. जबकि सविता को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
विवाहिता के भाई ने लगाए आरोप
सविता के भाई विनय का आरोप है कि घर में पारिवारिक विवाद की वजह से उसकी बहन ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ससुर के डांटने पर बहू ने यह कदम उठाया. मामले की जांच की जा रही है. सविता का पति दीपचंद बेंगलुरु में रहता है. वह घर के लिए निकल चुका है. पुलिस ने कहा- ससुर से पूछताछ की जा रही है. बहू की हालत ठीक होने पर उसके भी बयान लिए जाएंगे.
You may also like
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा- मेरी कब्र सहीˈ करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
दिल्ली : सरिता विहार में तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश, जानें किन राज्यों में खतरा!
सीपीएल 2025 : सेंट लुसिया किंग्स ने सेंट किट्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया
'चाची और भाभी तेरी गर्लफ्रेंड्स…', बीवी के शब्द इतने चुभे, पति ने खा लिया जहर, सोशल मीडिया पर लिख गया ये बात