आप तो जानते ही होंगे कि कई लोग सोमवार को भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा और व्रत करते है। भगवान शिवजी भी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के दुख और उन्हें हो सारी समस्या का निदान करते है। ऐसे में कुछ नियम बनाए गए है, जिनका पालन करने से व्यक्ति की सेहत बनी रहती है।
बता दें कि कई सारी ऐसी चीजें है, जिन्हें खाने से बचना चाहिए। इस मौसम में बैक्टीरियां प्रभावित भोजन खाने से फूड पोइिजिंनिंग, ब्लोटिंग, डायरियां, उल्टी जैसी समस्या हो सकती है। वहीं आपके शरीर की इम्युनिटी पर गहरा असर पडता है। तो आइए हम जानते है कि ऐसी कौनसी चीज है जो सोमवार को नहीं खानी चाहिए।
सावन के सोमवार में इन चीजों को खाने बचना चाहिए
बता दें कि सावन के महीने में बैंगन नहीं खाया जाता। मान्यताओं के अनुसार बैंगन को अशुद्ध माना जाता है। वहीं दूसरी ओर देखे तों बारिश के मौसम में बैंगन में सबसे ज्यादा कीडे लगते है जो कि सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते है।
बता दें कि हरी पत्तेदार सब्जियां सावन के महीने में खाने से वात्त बढता है। इसके अलावा गर्मी और नमी के कारण हरी सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है। मानसून के दिनों में हरी पत्तेदार सब्जी में बैक्टेरिया और कीडे देखे भी जा सकते है। ऐसे में सावन के महीने में हरी पत्तेदार सब्जियां खाना मना है।
मानसून में अधिक नमी के कारण मशरुम पर कीडे और बैक्टीरियां जल्दी लग जाते है। मशरुम पर लगे बेक्टीरियां हमें जल्दी नजर नहीं आते है, लेकिन ये पेट से जुडी बीमारियों को बढावा देते है। इसी वजह से सावन के महीने में मशरुम खाने की मनाही होती है।
बता दें कि मानसून के समय में पानी सबसे जल्दी गंदा होता है। ऐसे में मछली, झींगा आदि खाने से बचना चाहिए। कई बार दरियाई खाने को अच्छे से धोने और पकाने के बाद भी इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। इसलिए इस मौसम में दरियाई खाने की मनाई की जाती है।

बता दें कि मानसून के दौरान खट्टी चीजें जैसे कि अचार, चटनी, खट्टी कैंडी और ईमली जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए। इस तरह की चीजें स्वास्थय के लिए हानिकारक होती है। खट्टी चीजें खाने से गला खराब और बुखार भी हो सकता है।
You may also like
Share Market Live Updates 23 April: आज सातवें दिन भी कायम रहेगी तेजी या लगेगा ब्रेक, किन शेयरों से होगा फायदा?
घुटने टूटने लगे है, चलने के लायक नही बचे? तो 7 दिन करे ये उपाय ι
आज का कन्या राशिफल, 23 अप्रैल 2025 : रुके हुए कार्य होंगे पूरे, परिवार से मिलेगी मदद
केला खाने का सही तरीका 99% लोगो को नही है पता, ऐसे खाओ होगा पूरा फायदा ι
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ι