देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अब हाइब्रिड तकनीक पर दांव लगाने जा रही है. खास बात ये है कि मारुति सुजुकी अब अपनी पॉपुलर कार मारुति फ्रॉन्क्स के CNG वर्जन पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने फ्रॉन्क्स के हाइब्रिड वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हाल ही में देश में पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति बहुत जल्द इसे लॉन्च कर सकती है.
चौंकाने वाली बात ये है कि जिस टेस्टिंग मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि इसमें LIDAR सेंसर भी लगे हुए थे, जिससे कयास लगाया ज सकता है कि आने वाली हाइब्रिड फ्रॉन्क्स ADAS सिस्टम से भी लैस हो सकती है. मारुति फ्रॉन्क्स में लेवल-2 ADAS दिया जा सकता है. हाल ही में आई e-विटारा, मारुति की ओर से लॉन्च की गई पहली ऐसी कार है, जिसमें लेवल-2 ADAS दिया गया है. उम्मीद है कि मारुति e-विटारा की तरह अन्य मॉडलों में भी सेफ्टी सिस्टम को आगे बढ़ा सकती है.
डिजाइन में नहीं होगा बदलावदिलचस्प बात यह है कि यह प्रोटोटाइप उसी समय दिखा जब सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपना पावरट्रेन रोडमैप जारी किया था. दिखाई गई कार मौजूदा पेट्रोल वर्जन जैसी ही लग रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि पीछे हाइब्रिड बैज दिया गया है, जो यह बताता है कि यह मारुति सुज़ुकी बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर का हाइब्रिड वर्जन है, जिसे नेक्सा शोरूम नेटवर्क से बेचा जाएगा.
पावरफुल होगा इंजनआने वाली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में नया सुपर 48V हाइब्रिड सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर को नए 1.0 लीटर या 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा. बाकी डिजाइन और फीचर्स लगभग पहले की तरह ही रहेंगे. हालांकि, इसमें मौजूदा सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS भी दिया जा सकता है.
जानें कब होगी लॉन्च?पावर और टॉर्क के आंकड़े साथ ही माइलेज (फ्यूल एफिशिएंसी) के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है. लॉन्च टाइमलाइन भी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन क्योंकि टेस्टिंग के दौरान कार बिना किसी कवर के दिखी है, तो उम्मीद है कि यह कुछ ही महीनों में इसी साल लॉन्च हो सकती है. फ्रॉन्क्स भारत से सबसे तेजी से एक्सपोर्ट होने वाली क्रॉसओवर बन चुकी है. जून 2023 से सिर्फ 25 महीनों में एक लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट कर यह अपनी कैटेगरी में सबसे तेज मील का पत्थर हासिल कर चुकी है. संभावना है कि हाइब्रिड वर्जन को भी बड़े विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.
You may also like
BAN vs AFG Match Prediction, Asia Cup 2025: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
पीएम मोदी ने बिहार को दिया 40,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात, पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन
क्या अब अंतरिक्ष में लड़े जाएंगे युद्ध, अमेरिका, रूस, चीन या भारत कौन है सबसे ज़्यादा ताक़तवर?
VIDEO: पाकिस्तान को हारता देख पाक फैन ने स्टेडियम में बदली जर्सी, इंडियन फैंस ने लिए मज़े
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : क्रिकेटर वारिस जमाल कुरैशी ने किया हैंडशेक न करने का समर्थन, कहा- पाकिस्तान इसी लायक