मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है। दोनों आयोग ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस मामले की जांच अब एएसपी कांची सिंघल को दे दी है। यह जांच तीसरी बार बदली गई है।
पहले सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ तो मॉडल टाउन चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद यह मामला कुछ दिन पहले ही महिला थाना में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले की जांच एएसपी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत दिल्ली की एक एनजीओ ने आयोग में दी थी।
मॉडल टाउन के व्यापारी अनिल गुप्ता के घर पर दिल्ली की एजेंसी से झारखंड की एक महिला नौकरानी लगी थी। महिला का आरोप है कि 5 अगस्त को एजेंसी ने युवती को करनाल भेजा। आरोप है कि अकेली पाकर 14 अगस्त को कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 22 अगस्त को उसने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपित अनिल गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वह अभी भी फरार है।
You may also like

जीभ केˈ रंग से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप﹒

पति केˈ सपने ने महिला को बना दिया अरबपति, एक ही पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक﹒

दिल्ली कार ब्लास्ट में क्या हुआ था इस्तेमाल? 5 KM तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज, पसर गया चारो ओर सन्नाट

7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, मैनेजर संग लिव इन रिलेशन, कौन है यूट्यूबर वंशिका, जिसने अपनी मां के साथ की मारपीट?!

बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर 20 जिलों में सुबह सात बजे से शाम के 05 बजे तक होगा मतदान





