एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का अब तक सफ़र शानदार रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए अंतिम मुकाबला थोडा डरावना था. भारत ने अब तक पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा है. वही पाकिस्तान की टीम ने अंतिम मैच में बेहतरीन जीत हासिल की थी 135 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया था. अब फाइनल में दोनों टीम आमने सामने होंगी.
भारत का मुकाबला पाकिस्तान से एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है. युवा खिलाड़ी की टीम इसे जीतना चाहेगी. वही पाकिस्तान भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसी बीच पाक के महँ खिलाड़ी रहे वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है.
‘भारत का यह खिलाड़ी आउट तो जीत..’, वसीम अकरम ने दी पाक को नसीहतरविवार को फाइनल खेला जाना है फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलमान अली आगा एंड कंपनी को एक सलाह दी है. उन्होंने ओपनर को आउट करने का सुझाव दिया है साफ़ है पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को रोकना चाहेगी हर हाल में. अकरम ने कहा, “फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है. भारत निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, लेकिन कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी. उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा. अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है तो वे भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी.”
रविवार को पूरा देश जीत की करेगा प्रार्थनाभारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को 28 तारीख को खेला जाना है, इस मैच का प्रसारण रात 8 बजे से शुरू होगा. टॉस ७.30 बजे होगा. मैच में टॉस की भूमिका अहम रहेगी. बता दें, श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार्दिक पांड्या के रूप झटका लगा है अब कल देखने वाली बात होगी वह खेला का हिस्सा है.
You may also like
एक्टर विजय की रैली में भगदड़ कैसे मची? ग्राउंड रिपोर्ट
प्रदूषण मुक्त होगा वन विहार, पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध
Tata की इस SUV का होगा कमबैक! 90s की शान मचाएगी सड़कों पर धमाल
पवन कल्याण की OG ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 200 करोड़ का आंकड़ा पार
29 सितंबर से खुले Suba Hotels IPO का GMP 6%, प्राइस बैंड 105-111 रुपये, चेक करें GMP इश्यू साइज और अन्य डिटेल्स