Next Story
Newszop

हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में आज ऐसा रहेगा मौसम, इन प्रदेशों में बरसात का रेड अलर्ट, चलेगी आंधी

Send Push


Himachali Khabar

मौसम में आज बुधवार यानि 7 मई 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में चलीं तेज हवाओं और बरसात के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 से 34 डिग्री और 23 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 7 मई तक मौसम इसी तरह का रहेगा। हवा की स्पीड 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा होने लगेगी। इस बीच बहुत हल्की से लेकर हल्की बरसात हो सकती है, बादल भी गरजेंगे और बिजली भी कड़केगी। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। तापमान अधिकतम 35-37 और न्यूनतम 25-17 डिग्री सेल्सियस जा सकता है, मगर गर्मी ज्यादा नहीं होगी।
4-5 दिनों तक बरसात की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान और गुजरात में 7 मई को तेज बरसात के साथ-साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बरसात एवं आंधी का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने की उम्मीद है। इसी तरह राज्य के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बरसात और आंधी का दौर जारी रहने की उम्मीद है। आंधी-बरसात में 12-13 मई से कमी आने के साथ तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

image ReplyForward

Add reaction

Loving Newspoint? Download the app now