नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 16 साल के युवक को 17 साल की युवती अपना दिल दे बैठी। इसके बाद दोनों नाबालिग युवक और युवती ने भागकर एक दूसरे से शादी कर ली। वहीं अब नाबालिग युवती मां बनने वाली है, परंतु इस बात की जानकारी जैसे ही दोनों के परिजनों के लगी तो विवाद हो गया। दोनों परिवारों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। हालात यह हैं कि अब इस मामले में पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है।
गर्भवती हुई युवतीजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां 17 साल की युवती गर्भवती हो गई है और अब अपने 16 साल के प्रेमी के घर से जाने की जिद पर अड़ गई है। परंतु लड़की की मां इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही है, जबकि लड़के की मां युवती को अपनी बहू बनाकर रखने को तैयार है। इस बात को लेकर दोनों परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लड़के के घर पर लड़की के परिजनों ने हंगामा किया। इस हंगामे के चलते आस-पास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की अपने परिजन से चोरी छिपे पिछले एक माह से प्रेमी के घर पर रह रही थी और जब उसकी मां को यह बात पता चली तो वो महिला आयोग की टीम के साथ उसके प्रेमी के घर पर पहुंची और घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।
दोनों नाबालिग हैजानकारी के अनुसार युवती दसवीं कक्षा की छात्रा है और युवक सिकंदरपुर में एक दुकान में काम करता है। स्कूल जाते और लौटते वक्त रोज कुछ न कुछ सामान उस दुकान से खरीदती थी। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों को प्याक का खुमार इस कदर चढ़ा कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद दोनों अपना-अपना घर छोड़कर समस्तीपुर भाग गए। वहीं पर एक मंदिर में दोनों ने पूरे विधि-विधान से शादी की। जानकारी के मुताबिक, प्रेमी प्रेमिका दोनों नाबालिग है।
शिकायत दर्ज कराईइसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लड़की को ट्रेस करना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़की को समस्तीपुर से पुलिस ने बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। लड़की ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि वह घर से झगड़ा करके अपनी मौसी के घर गई थी, परंतु सच तो यह है कि उसने अपने प्रेमी से चुपके से शादी कर ली थी। कुछ दिन घर में रहने के बाद लड़की फिर से अपने प्रेमी के घर चली गई। लड़की की मां लड़के के घर गई और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस को देखकर लड़का मौके से फरार हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। बाद में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया गया।
You may also like
Result 2025- AP SSC ने 10वीं का परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेंक
BPSC 70th Mains Exam 2025- BPSC की 70वीं मुख्य परीक्षा रद्द नहीं होगी, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 24: Unlock Exclusive Skins, Diamonds, Weapons & More
धर्म परिवर्तन: मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया “हिंदू धर्म”, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ♩
SIP TIPS- अगर सुकुन से काटना चाहते हैं बुढ़ापा, तो इस उम्र में करें SIP शुरु