Mobile phone exports in September: भारत से मोबाइल फोन का निर्यात सितंबर महीने में जबरदस्त तेजी के साथ बढ़ा है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (India Cellular and Electronics Association) के मुताबिक, सितंबर 2025 में मोबाइल फोन का निर्यात 95% की बढ़त के साथ 1.8 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया.
आईसीईए ने बताया कि आमतौर पर अगस्त और सितंबर को कमजोर महीने माना जाता है क्योंकि उस समय प्रोडक्शन और आपूर्ति में बदलाव होता है. लेकिन इस बार के आंकड़े दिखाते हैं कि भारत में मोबाइल फोन बनाने का सिस्टम अब बहुत मजबूत हो चुका है.
एसोसिएशन ने यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में मोबाइल फोन का कुल निर्यात करीब 13.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी समय 8.5 अरब डॉलर था. यानी 60% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अमेरिका-ऑस्ट्रिया जा रहे मेड इन इंडिया फोनभारत से बने मोबाइल फोन अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड और ब्रिटेन जैसे देशों में सबसे ज्यादा भेजे जाते हैं. खासकर अमेरिका में इस बार 9.4 अरब डॉलर के फोन भेजे गए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 3.1 अरब डॉलर था. इसका मतलब है कि अमेरिका को निर्यात में 200% की बढ़त हुई है और उसकी हिस्सेदारी कुल निर्यात में अब 70% हो गई है.
आईसीईए का अनुमान है कि आने वाले वित्त वर्ष यानी 2025-26 में भारत का मोबाइल फोन निर्यात 35 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल 24.1 अरब डॉलर था. आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि, “भारत का मोबाइल उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब हमें अपनी क्षमता और प्रतिस्पर्धा को बनाए रखना होगा ताकि हम वैश्विक बाजार में और आगे बढ़ सकें.”
You may also like
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान
समाहरणालय में लगे चार लिफ्टों का होगा अपग्रेडेशन, डीसी ने दिया निर्देश
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति