Lawrence Bishnoi Gang: सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका लगा है. कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. कनाडा ने यह कदम उसके बढ़ते अपराध, शूटिंग और वसूली के मामलों के चलते उठाया गया. इस ऐलान का मतलब है कि अब कनाडाई सरकार बिश्नोई गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति कनाडा में फ्रीज या जब्त कर सकती हैं, जैसे कि पैसा, गाड़ियां या फिर अन्य तरह की प्रॉपर्टी.
कनाडा सरकार के बयान के मुताबिक,’बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय अपराध संगठन है, जिसका मुख्य संचालन भारत से होता है. इसका मौजूदगी कनाडा में भी है, खासकर उन इलाकों में जहां बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. यह गैंग हत्या, फायरिंग और आगजनी करता है और बिजनेसमैन, सांस्कृतिक हस्तियों और नेताओं को धमकाकर डर फैलाता है. इससे इन समुदायों में असुरक्षा का माहौल बनता है.’
अब आगे क्या-क्या कर सकता है कनाडा?
सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,’कनाडा में हिंसा और आतंक फैलाने वाले कृत्यों की कोई जगह नहीं है, खासकर जब ये किसी विशेष समुदाय को डराने और धमकाने के लिए किए जाते हैं. इसी वजह से गैरी आनंदसंगरी, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने आज ऐलान की कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को क्रिमिनल कोड के तहत आतंकवादी संगठन के तौर पर लिस्टेड किया है.’ इसके अलावा यह कानून पुलिस को गैंग के सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग अपराधों में सजा दिलाने की ज्यादा ताकत देता है, खासकर उन अपराधों में जो आतंकवादी गतिविधियों के फंडिंग से जुड़े हों. कनाडाई कानून के तहत किसी भी लिस्टेड आतंकवादी समूह को जानबूझकर पैसा या संपत्ति देना या उसके जायदाद के साथ लेन-देन करना अपराध है.
You may also like
तिलक वर्मा ने बचपन के कोच को दिया श्रेय, बोले- जब कोई नहीं जानता था, तब उनका साथ मिला
बिग ब्रदर 27 का धमाकेदार समापन: एशले हॉलिस ने $750,000 जीते
अहिल्यानगर में पुलिस ने किया लॉन्ग मार्च, 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
विजयादशमी पर RSS के 100 साल होंगे पूरे, PM मोदी संघ की शताब्दी पर जारी करेंगे स्मारक टिकट और सिक्का
मुंबई-दिल्ली उड़ान 6E 762 पर बम की अफवाह, दिल्ली हवाई अड्डा बंद